प्राणी ओ के बारे में 15 ऐसे अद्भुत रोचक तथ्य जो आपको पता नहीं होगा | 15 Amazing Animal Facts that you didn’t know
15 Amazing Facts you didn’t know about Animal
दोस्तों, हमारी दुनिया में कई तरह के प्राणी मौजूद है जिनमे से कई सारे जीव बेहद ही खूबसूरत और शांत है तो कई सारे जीव ऐसे भी है जो बेहद ही खतरनाक है जो आपको पल भर में मौत की नींद सुला सकता है. जो भी हो पर Animal facts in Hindi के बारे में जाना शायद सभी को पसंद होता है. इसी लिए आज में आपको जानवरों के बारे में 15 ऐसे अद्भुत रोचक तथ्य – 15 Interesting facts about animals in Hindi बताने वाला हुं जो शायद आपको पता नहीं होगा.
1. क्या आपको पता है की हमारी दुनिया में एक पक्षी एसा भी है जो हर सेकंड में अपना रंग Change कर सकता है. जी हां, इस पक्षी का नाम है अन्ना का हमिंगबर्ड (Anna’s Hummingbird). यह पक्षी हर सेकंड अपना रंग बदलता रहता है.
2. शार्क मछली के अंडे पारदर्शी होते है.
3. हम इंसानों की तरह Cows के भी Best Friends होते है, और जब वे अलग हो जाते है तो दोनों ही एक दूसरी की याद में तनावग्रस्त हो जाते है.
4. भारत में पाई जाने वाली विशाल गिलहरी की लम्बाई तीन फिट तक होती है. Giant Squirrel रंगबिरंगी होती है.
5. पांडा एक एसा जानवर है जिसके सोने की कोई फ़िक्स जगह नहीं होती है, यह जब भी नींद आती है तो किसी भी जगह पर सो जाते है.
6. क्या आपको पता है की Chinese water deer दिखने में Vampires जैसे लगते है. यह हिरण की एक प्रजाति है जो चाइना में पाई जाती है.
7. जैसे हम इंसानों के बच्चों को अपना अंगूठा चूसने की आदत होती है ठीक इसी तरह baby elephant अपनी trunk को चूसते है.
8. जब भी भेड़ को पता चलता है की वो बीमार है या इसको कोई तकलीफ़ है तो वे एक विशिष्ट तरह के पौधों को खाते है जिसके कारन वो अपने आप ही ठीक हो जाते है.
9. आपने अक्सर कुत्तों की पुंछ को मुड़े हुए देखा होगा, लेकिन इसमें भी कुत्तों के अच्छे या बुरे expression छिपे हुए होते है. जब भी कुत्ता खुश होता है तो वे अपनी पूछ को दाई(Right) तरफ और जब दुखी होता है तब अपनी पूछ को बाई(Left) तरफ मुड़ते है.
10. बिल्लियाँ सुगर जैसी मीठी चीज का स्वाद नहीं ले सकती है, क्योंकि इसके अन्दर Sweet Receptors नहीं होते है.
11. शेर के परिवार में मादा शेरनी और उसकी बहन जिन्दगी भर एक दूसरे के साथ रहते है और उनके मादा बच्चे भी उनके साथ ही रहते है. वहीं नर शेर जब बड़ा होता है तो उनको अपना परिवार छोड़ना पड़ता है.
12. आप सभी ने Heart Transplants के बारे में ज़रुर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है इसके लिए सूअर के दिल का इस्तेमाल किया जाता है.
13. यह बात आपको ज़रुर अजीब लगेगी की जब भी किसी कॉकरोच का सर काट दिया जाता है तब भी वो कई हप्तो तक ज़िन्दा रहे सकता है.
14. एक मगरमच्छ कभी भी अपनी जीभ को बहार नहीं निकाल सकता है.
15. Tarantulas मकड़ी लगातार 2 सालों तक बिना खाए ज़िन्दा रह सकती है.
यदि आपको “Title” की सारी बातें Video के रूप में चाहिए तो नीचे दिए गए Video से देख सकते हो. यदि आपको Video अच्छा लगे तो हमारी Channel को आज ही Subscribe करे. ताकि सभी video की Notification आपको मिलती रहे.
दोस्तों, यदि प्राणी ओ के बारे में 15 ऐसे अद्भुत रोचक तथ्य जो आपको पता नहीं होगा | 15 Amazing Animal Facts that you didn’t know आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरुर करे.
Kya ham aap ke content ko use kar sakte hai
बिलकुल भी नहीं, यह copyright माना जाएगा.