16 Interesting Facts about Octopus in Hindi – ऑक्टोपस(अष्टबाहू) के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य

Amazing Facts about Octopus in Hindi – ऑक्टोपस के बारे में मजेदार तथ्य

ऑक्टोपस एक समुद्री जिव है जो मोलस्का परिवार का एक सदस्य है. इस समुद्री जिव को अष्टबाहु और डेविलफिश भी कहा जाता है. इस परिवार के अन्य सदस्य में घोंघा, सीप, संख आदि का समावेश होता है. तो आज के आर्टिकल में हम ऑक्टोपस(अष्टबाहू) के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य बताने वाले है.

InterestingFacts about Octopus in Hindi - ऑक्टोपस(अष्टबाहू) के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य
Octopus in Hindi

1. Octopus in Hindi एक एसा समुद्री जिव है जो हर महासागर में पाया जाता है.

2. पूरी दुनिया में ऑक्टोपस की 300 से भी ज्यादा प्रजातिया मोजूद है.

3. ऑक्टोपस 10 से.मी. से लेकर 30 फीट तक लम्बा होता है.

4. ऑक्टोपस को हिंदी में अष्टबाहू कहा जाता है क्यूंकि इसकी 8 भुजाए है, लेकिन वास्तव में इसकी 6 भुजाए होती है और 2 पांव होते है.

5. ऑक्टोपस के पास तिन दिल(ह्रदय) होते है और इसके खून का रंग भी नीला होता है.

6. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के लोग ऑक्टोपस को जिन्दा ही खा जाते है.

7. समुद्री जीवो में ऑक्टोपस को एक बुध्दिमान प्राणी माना जाता है.

8. वैसे तो Octopus in Hindi के काटने से इन्सानों की मौत नहीं होती है लेकिन कई सारी प्रजातिया एसी भी है जो इतनी जहेरीली होती है की एक बार काटने पर ही सामने वाले की मृत्यु हो जाती है.

9. दुनिया में सबसे बड़े ऑक्टोपस Giant Pacific Octopus है जिसकी लम्बाई करीब 16 फीट और वजन 50 किलो के आसपास होता है. यह अलास्का, ब्रिटिश कोलंबिया, रूस, जापान और अन्य ठंडे पानी में पाया जाता है.

10. मादा ऑक्टोपस नर ऑक्टोपस से बड़ी होती है और संभोग के बाद ज्यादातर मादाए नर ऑक्टोपस को मार कर खा जाती है.

11. यदि किसी ऑक्टोपस को बहो ही ज्यादा भूख लगती है तो वो अपनी किसी टांग या बाजु को खलेते है.

12. मादा ऑक्टोपस एक ही बार 50 हजार तक के अंडे दे सकती है पर इनमे से बहोत ही कम जीते है.

13. Octopus in Hindi ज्यादातर समुद्र की गहेराईओ में तैरते है और भूख लगने पर शिकार की तलास में समुद्र के उपरी हिस्से में आते है. ऑक्टोपस केकड़े और मछलियो को अपना शिकार बनाता है.

14. आपको जानकर हेरानी होगी की ऑक्टोपस के पास नौ दिमाग होता है.

15. दुनिया का सबसे छोटा ऑक्टोपस वूल्फी ऑक्टोपस है जिसकी लम्बाई 1 इंच और वजन 1 ग्राम होता है.

16. ऑक्टोपस की खास बात यह है की किसी शिकार के चंगुल में फस जाने पर अपनी जान बचाने के लिए वो अपनी भुजाए खुद काट देते है और उसी जगह पर फिर से नइ भुजा उग जाती है.

यह भी पढ़े:-

  1. तस्मानियन टाइगर के बारे में जानकारी
  2. दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक जानवर
  3. आखिर चलती गाड़ी के पीछे क्यूँ भागते है कित्ते?
  4. रामप्रशाद : महाराणा प्रताप का बहादुर हाथी
  5. यह है दुनिया का सबसे बड़ा मगरमच्छ, जो डायनासोर को भी खा जाते थे.

4 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *