9 Mysterious forest in the world – दुनिया के 9 सबसे खतरनाक और रहस्यमय जंगल
दुनिया के सबसे खतरनाक और रहस्यमय जंगल | Mysterious forest in the world
आसपास के लोगो का कहना हैं की शाम होते ही जंगल से अजीब अजीब सी आवाज़े और रोने की आवाज़ आने लगती हैं जो सुनने मैं बहुत डरावनी होती हैं. लोगो का कहना हैं की सन 1868 मैं इस जंगल मैं एक उद्दंतस्तरी उतरी थी. उनका कहना हैं की इस जंगल मैं एलियन का निवास हैं इसी लिए जो भी इस जंगल मैं जाता हैं वापस नहीं आता हैं.
इमरान हाशमी अपनी हॉरर फिल्म ‘राज 4’ की कुछ शूटिंग विश्व के सबसे भूतिया जंगल में करना चाहते थे मगर वहा की सरकार ने उन्हें शूटिंग की अनुमति नहीं दी जिस से फिल्म सीयन की जंगल मैं हुई जो रोमानिया मैं ही है.
6. गॉब्लिन के जंगल:-
![]() |
Mysterious Forest |
पूरी दुनिया में बहुत सारे ऐसे जंगल हैं जिनके रहस्य को आज तक कोई नहीं समझ पाया है. यह जंगल बाहर से देखने में जितने शांत हैं अंदर से उतने ही खतरनाक हैं. जिसने बहुत सारे लोगो को निगल लिया हे. इस जंगल में बहुत सारे ऐसे डरावने और अजीब जिव भी हे उसके साथ साथ यह बेहद खूबसूरत भी हे. तो आज की इस पोस्ट में, में आपको ऐसे जंगल के बारे में बताने जा रहा हु जो बहुत ही खतरनाक और अदभुत जंगल हे.
![]() |
Hoia Baciu |
होया बस्यू को दुनिया के सबसे डरावने जंगलों में से एक माना जाता है जो ट्रांसल्वानिया में स्थित हैं. इस जंगल की कई कहानियां प्रसिद्ध हैं और लोग एक दूसरे को सुनाते हैं. इस जंगल के पेड़ मुड़े हुए हैं और उनका आकार विचित्र है. जो इतने डरावने नजर आते हैं कि पास में जाते ही उन्हें देखने से ही लोग भय खाते हैं. यहां पर लोगों को अजीब सी आवाजें भी सुनाई देती है जिसके बाद से लोग जंगल में पाँव तक नहीं रखते.
आसपास के लोगो का कहना हैं की शाम होते ही जंगल से अजीब अजीब सी आवाज़े और रोने की आवाज़ आने लगती हैं जो सुनने मैं बहुत डरावनी होती हैं. लोगो का कहना हैं की सन 1868 मैं इस जंगल मैं एक उद्दंतस्तरी उतरी थी. उनका कहना हैं की इस जंगल मैं एलियन का निवास हैं इसी लिए जो भी इस जंगल मैं जाता हैं वापस नहीं आता हैं.
इमरान हाशमी अपनी हॉरर फिल्म ‘राज 4’ की कुछ शूटिंग विश्व के सबसे भूतिया जंगल में करना चाहते थे मगर वहा की सरकार ने उन्हें शूटिंग की अनुमति नहीं दी जिस से फिल्म सीयन की जंगल मैं हुई जो रोमानिया मैं ही है.
![]() |
Black Forest |
2. ब्लैक फोरेस्ट:-
यह जंगल जर्मनी में है. 160 किलोमीटर की लम्बाई वाले इस जंगल में इतनी सारी ऊंचाई वाले पेड़ है जिसकी वजह से यहाँ पर बिलकुल भी धुप नहीं निकलती और अंधेरा छाया रहता है. जिसकी वजह से उसे काला जंगल कहा जाता हे. इसके बारे में जर्मनी में कई क़िस्से मशहूर हैं. भूतों, परियों और ऐसे कई चरित्रों की कहानियां इस पर आधारित हैं.
![]() |
Amazon |
दक्षिण अफ्रीका से 9 देशों तक यह जंगल फैला हुआ हे. यह जंगल दुनिया का सबसे रहस्यमई और खतरनाक जंगल होने के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा जंगल भी है. इस जंगल में कई तरह के खतरनाक जानवर और आदिवासी रहते हे जिन्होंने कितनी बार जंगल में घूमने आए लोगो मौत के घाट उतार दिया हे. दुनिया का सबसे बड़ा साँप एनाकोंडा भी इसी जंगल में आसानी से पाए जाते हे. इस जंगल में बहुत सारे रहस्य छुपे हुए हे जिसको आजतक कोई भी सुलझा नहीं सका है. अमेज़न जंगल के रहस्य और रोमांचक तथ्य
यह भी पढ़े :- ओक के पेड़ के बारे में रोचक तथ्य
4. आओकीगहोरो जंगल:-
यह जंगल जापान में माउंट फिजी की तलेटी में स्थित हैं. यह पेड़ो के समंदर के नाम से चर्चित है. यह बहुत घना जंगल है और यहां यदि सावधानी हटी तो किसी भी इंसान का खोना तय है.
5. क्रुकेड जंगल, पोलैंड:-
इस जंगल के सभी पेड़ो का निचला हिस्सा एक ही तरह मुड़ा होता है. यह अपने आप में एक ऐसा रहस्य है जो आज तक नहीं सुलझा है. यह बेहद घने जंगल हैं और किसी के लिए भी यहां अकेला घूमना आसान नहीं है. यहां 1930 के आसपास पाइन पेड़ो को उगाना शुरू हुआ. माना जाता है कि प्राकृतिक रूप से मुड़े हुए पेड़ पाने के लिए ही यहां पेड़ लगाए गए. लेकिन इसका रहस्य कोई नहीं जानता.
6. गॉब्लिन के जंगल:-
यह जंगल न्यूजीलैंड के अन्दर हे. यह एक तरह से चमक ने वाले हरे पेड़ो वाला जंगल है. यहां साल के ज्यादातर वक्त बारिश होती रहती है, इसलिए सभी पेड़ो पर हरी काई जम जाती है और इसकी वजह से यह डरावने भी लगते हे. बारिश में यहां चलना खतरे से खाली नहीं है.
7. हेलेर्बोस जंगल:-
यह जंगल बेल्जियम में स्थित हे. यह जंगल फूलों की चादर से ढक जाता है. बैंगनी-नीले बेल्जियन फूलों का नजारा आपको एक तरह से मोह सकता है, लेकिन यह बेहद रहस्यमयी जंगल है. ऊंचे पेड़ों के बीच से झांकता आसमान एक समय के बाद गायब होता जाता है. यह जंगल बहुत ही आकर्षक हे लेकिन डरावना भी हे.
8. राटा जंगल:
न्यूजीलैंड के में स्थित ये जंगल ऐसे पेड़ो से भरा है जिनके टेढ़े मेढ़े सूखे तने और शाखाएं होती हैं. इस जंगल से हाइकिंग के कई रास्ते होकर निकलते हैं.
9. सिंगी जंगल, मैडागास्कर:-
इन्हें नुकीला जंगल भी कहा जाता है क्योंकि जंगल के इस हिस्से में चूना पत्थर के कई नुकीले सिरों वाली चट्टानें हैं. ये 70 मीटर तक ऊंची होती हैं और इन जंगलों का ऐसा भूगोल ही इसे दुनिया के सबसे खतरनाक राष्ट्रीय जंगल में एक बनाता है.
दोस्तों, आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें comment करके ज़रुर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेर ज़रुर करे.
यदि आपको यह सारी बातें Video के रूप में चाहिए तो निचे दिए गए लिंक से हमारी Channel को आज ही Subscribe करे. ताकि सभी video की Notification आपको मिलती रहे.
sir google adsense approval kyu nahin mila etne post likhne ke baad