Facts about Alaska in Hindi | अलास्का के बारे में 22 रोचक तथ्य

अलास्का से जुड़े अनोखे रोचक तथ्य – Amazing facts of Alaska in Hindi

अलास्का से जुड़े अनोखे रोचक तथ्य - Amazing facts of Alaska in Hindi - Information about Alaska in Hindi

Information about Alaska in Hindi

अलास्का उत्तर और पश्चिम अमेरिका में स्थित अमेरिका का एक राज्य है. यह क्षेत्र की द्रष्टि से अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य है. इस राज्य की सुन्दरता से आकर्षित होकर अमेरिका ने अलास्का को रूस से 30 मार्च,1867 में 72 लाख डॉलर देकर ख़रीदा था इस तरह से अलास्का अमेरिका का 50वा राज्य बना.

अलस्का की उत्तर में आर्कटिक महासागर और पूर्व में कनाडा देश मोजूद है वही इसके दक्षिण-पश्चिम भाग में प्रशांत महासागर और पश्चिम भाग में रसिया यानि की रूस मोजूद है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे अलास्का से जुड़े एसे ही अनोखे रोचक तथ्य – Amazing facts of Alaska in Hindi – Information about Alaska in Hindi. तो चलिए जानते है अलास्का के बारे में.

Amazing facts of Alaska in Hindi – अलास्का के बारे में 22 रोचक तथ्य 

1. अलास्का सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका के 50 राज्यों में सबसे बड़ा राज्य है. यह वहा के एक और बड़े राज्य टेक्सास से करीब 2 गुना है.

2. पुरे अमेरिका के सभी राज्यों की तुलनामा में अलस्का में सबसे ज्यादा ग्लेशियर मोजूद है. यहाँ पर करीब 1 लाख ग्लेशियर है  इसी वजह से पोलार बियर, काले भालू, बेलगा व्हेल जैसे ठन्डे प्रदेश के जिव यहाँ पर जादा संख्या में मोजूद है.

3. अलास्का में कई सारे ज्वालामुखी है उनमे से 40 से भी ज्यादा सक्रीय ज्वालामुखी मोजूद है.

4. अलास्का का क्षेत्रफल करीब 5,91,000 वर्ग किलोमीटर है और अलास्का की जनसँख्या करीब 7 से 8 लाख है.

5. अलास्का अमेरिका का सबसे ठंडा और सबसे सुन्दर देश है. यहाँ पर पूरा दिन Freezing Temperature ही होता है.

6. अमेरिका के central park और अलास्का की कीमत एक समान ही है.

7. अलास्का में भी जापान की तरह भूकम्प आना आम बात है. यहाँ पर हर साल करीब 5000 भूकंप आते है.

8. अलास्का राज्य के Flag को एक 13 साल के लड़के ने डिजाईन किया था जिसका नाम है Benny Benson. इसी की वजह से Benson को $1000 की स्कॉलरशिप मिली थी.

9. वैसे तो अलास्का में 39 पर्वत श्रुंखलाए है. उनमेसे अमेरिका में मोजूद 17 बड़े शिखर में से 5 बड़े शिखर अलास्का में मोजूद है. Denali नामक पर्वत की ऊंचाई करीब 20,310 फीट है. इसके आलावा बाकि 4 पर्वत के नाम माउंट सेंट एलियास, माउंट फोरेकर, माउंट बोना और माउंट ब्लैकबर्न है.

10. अलास्का में ओसतन तापमान -70 से -80 सेल्सियस रहेता है. सन 1915 में फोर्ट युकोन में तापमान -100 फारेनहाइट नापा गया था.

11. आपको जानकर हेरानी होगी की एक बिल्ली ने अलास्का के टोकटेना में 15 साल तक मेयर की पोस्ट संभाली थी.

12. अलास्का में एक पिजा प्लेस है है जो विमान से पिजा की डिलीवरी करता है.

13. अलास्का के बैरो शहर में नवम्बर में जब सूरज ढलता है तो 65 दिन तक नहीं दीखता है और यही बात इस शहर को सबसे खास बनाता है.

14. अलास्का में सोते हुए भालू को जगाना और चलते हुए हवाई जहाज से हिरन को धक्का देना गेर क़ानूनी है.

15. अमेरिका का सबसे बड़ा प्रान्त अलास्का में मोजूद है जो जर्मनी से भी बड़ा है.

16. पहले अलास्का में नशीली चीजे इस्तमाल करने पर बेन था लेकिन सन 1975 के बाद यह बेन हटा दिया गया था.

17. अलास्का के फैयरबैंक्स में हर साल अगस्त से लेकर अप्रैल तक लाखो की संख्या में लोग आते है. दरसल फैयरबैंक्स में 21 अगस्त से 21 अप्रेल तक उत्तरी भाग के आकाश में एक सुन्दर रिंग रौशनी के साथ बनती है. इस नज़ारे को देखने के लिए भारी भीड़ में लोग यहाँ पर आते है. इस सीजन को “ओराओ सीजन” नाम दिया गया है.

18. अमेरिका में सबसे बड़ा नेशनल पार्क अलास्का में स्थित है. “Tongass park” का कुल क्षेत्रफल 17 मिलियन एकर्ड है जो अमेरिका के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र का कुल 80 प्रतिसद हिस्से को कवर करता है. इस जंगल में कई तरह के पहाड़े, द्वीप और ग्लेशियर मोजूद है.

19. अलास्का में स्थित युकोन नदी अमेरिका की तीसरे नंबर की सबसे लम्बी नदी है.

20. पुरे अमेरिका में सबसे ज्यादा रेप अलास्का में ही होते है.

21. अमेरिका में इस्तमाल होने वाला 20 प्रतिसद तेल अलास्का से आता है.

22. अमेरिका के सभी राज्यों की तुलनामे अलास्का में सबसे ज्यादा मछली पकड़ी और बेचीं जाती है इसी वजह से अलास्का को मछली वाले देश के रूप में भी जाना जाता है. पुरे अमेरिका में अलास्का अलग-अलग तरह की मछलिय सप्लाई करता है.
दोस्तों, तो यह थी अलास्का के बारे में कुछ बाते. उम्मीद है आपको अलास्का के बारे में 22 रोचक तथ्य | Alaska Facts in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. एसी ही और जनकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते हो जिसकी मदद से आपको हमारे हर आर्टिकल की खबर मिलती रहेगी.

यह भी पढ़े:-

  1. Greenland Facts in Hindi | ग्रीनलैंड के बारे में 18 रोचक तथ्य
  2. पोलैंड देश के बारे में जानकारी और तथ्य | Amazing Facts about Poland
  3. वेस्टइंडीज देश नहीं है तो क्या है? Amazing Facts about West Indies
  4. Antarctica Facts in Hindi | अंटार्कटिका के बारे में रोचक तथ्य | अंटार्कटिका महाद्वीप के बारे में जानकारी
  5. यह शहर हे दुनिया का सबसे ठंडा जहा साल भर गरमी नहीं पड़ती | Coldest place of the world

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *