Amazing Facts about Nauru in Hindi – नौरु, दुनिया का सबसे छोटा द्वीप देश
Nauru(नाउरु) दक्षिण प्रशांत महासागर में मोजूद एक द्वीप देश है जो दुनिया का सबसे छोटा द्वीप देश है. क्षेत्रफल के हिशाब से यह दुनिया का तीसरा सबसे छोटा देश है जिसका कुल क्षेत्रफल सिर्फ 21 वर्गकिलोमीटर है.
चलिए जानते है नाउरु देश के बारे में कुछ रोचक और मजेदार बातें.
1. नौरु क्षेत्रफल के मामले में Vatican City और Monaco के बाद दुनिया का तीसरे नंबर का छोटा देश है.
2. नौरु दुनिया का एक मात्र एसा देश है जिसकी कोई भी राजधानी नहीं है.
3. नाउरु की आबादी करीब 11 हजार है.
4. नाउरु में ज्यादातर लोग इसाई धर्म का पालन करते है और कई सारे ऐसे भी है जो किसी भी धर्म को नहीं मानते है.
5. Nauru में सिर्फ एक ही हवाईअड्डा है जिसका नाम Nauru International Airport है.
6. इस देश में नारियल मछली (Coconut Fish) काफी मात्रा में खाई जाती है जो इस देश का राष्ट्रीय पकवान भी है.
7. नाउरु में एक भी नदी नहीं है और यहाँ पर सिर्फ 30 किलोमीटर के ही रोड है.
8. यहाँ के लोगो को नौरुन्स के नाम से जाना जाता है.
9. यहाँ पर सिर्फ एक ही मात्र शुद्ध पानी की झील है जिसका नाम है Buada Lagoon. इसी वजह से यहाँ के लोगो को पानी के लिए बारिश के पानी पर ज्यादा निर्भर रहेना पड़ता है.
10. नाउरु दुनिया का एक एसा देश है जहाँ पर बहोत ही कम टूरिस्ट जाते है. सन 2011 में यहाँ पर सिर्फ 200 लोग ही घुमने के लिए गए थे.
उम्मीद है आपको Amazing Facts about Nauru in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना. धन्यवाद !