Amazing Facts about West Indies | वेस्टइंडीज देश नहीं है तो क्या है?
वेस्टइंडीज देश नहीं है तो क्या है? Amazing Facts about West Indies
West Indies (वेस्टइंडीज) के बारे में सब को पता होगा. हम सभी ने इसका नाम जरुर सुना है क्योकि यह देश क्रिकेट खेलता है. लेकिन क्या आपको पता है की दुनिया में वेस्ट इंडीज नामक कोई भी देश नहीं है. यकीन ना हो तो आप खुद ही गूगल में सर्च करके देख सकते हो आपको मैप में कही भी वेस्ट इंडीज नाम नजर नहीं आएगा.
अब आपके मन में सवाल होगा की अगर वेस्ट इंडीज देश नहीं है तो क्या है? चलिए जानते है.
वेस्टइंडीज क्या है?
West Indies क्रिकेट खेलने वाले देशो का समूह हो जिसे Caribbean countries कहेते है. इसके अन्दर कई सारे देश जुड़े हुए है जिसमे से 15 देश मिलकर वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम बनती है. तो वेस्टइंडीज की टीम कोई एक देश नहीं है. क्या आपको पता है सामूहिक दोर पर वेस्टइंडीज नामक देश की शुरुआत सन 1928 में इंग्लैंड के सामने क्रिकेट खेलने के लिए हुई थी. तभी वेस्टइंडीज नामक देश सामने आया था.
History of Caribbean Islend
कैरेबियन द्वीप अटलांटिक महासागर में पूर्व दिशा में मोजूद है. कैरेबियन देशो में 28 देश मोजूद है जिनमे से 15 कैरेबियन देश के लोग मिलकर वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम बनती है.
चीन की विशाल दीवार का इतिहास
सबसे बड़ा कैरेबियन देश क्यूबा है जो भारत के केरल राज्य जितना है जिसकी आबादी करीब 1 करोड़ 10 लाख है. भारतीय मूल के कई सरे लोग अंग्रेजो के राज के समय कैरेबियन में जाकर बसे थे जिसके कारन आपको कई सारे भारतीय खिलाडी वेस्टइंडीज टीम में देखने को मिलते है.
वेस्टइंडीज से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
1) वेस्टइंडीज नाम का कोई देश नहीं है बल्कि यह कुछ कैरेबियन देश के समूह से बना हे.
2) वेस्टइंडीज सिर्फ क्रिकेट खेलने वाले देश का ही नाम है बाकी किसी भी रमत के लिए कैरेबियन समूह के लोग अपने अपने द्वीप के नाम से ही जुड़े होते है.
3) क्रिकेटर क्रिस गेल को सभी लोग जानते होगे, वो जमैका द्वीप से है. इसी तरह सभी खिलाडी अलग-अलग देश के है.
4) कैरेबियन देश में ज्यादातर लोग अफ्रीका देश के ही होते है.
5) सुनील नारायण, शिवनारायण चंद्रपोल और राम नरेश सरवन जेसे खिलाडी भारतीय मूल के हे.
6) कैरेबियन द्वीप में 28 देश आते है जिनमे से 15 देश मिलकर वेस्टइंडीज की टीम बनती है.
7) कैरेबियन रीजन जमैका में दुनिया का सबसे ज्यादा चर्च है.
8) कैरेबियन के अलग-अलग देशो में अलग-अलग भाषाए बोली जाती है जिसमे स्पेनिस, इंग्लिश और डच मुख्य है.
9) आपको पता है कैरेबियन नाम कैसे पड़ा? कैरेबियन द्वीप में “करेब” नामकी जंगली प्रजाति रहेती थी जो नरभक्षी थी. उसी प्रजाति के नाम से कैरेबियन नाम पड़ा.
10) जेसेकी हम सभी जानते है की क्रिकेट में मेच शुरू होने से पहले देश का रास्ट्रीय गीत गया जाता है लेकीन वेस्टइंडीज की टीम के पास कोई रास्ट्रीय गीत नहीं है जिसकी वजह से यह लोग क्रिकेट एंथम गाते है. इसी तरह वेस्टइंडीज का झंडा भी एक क्रिकेट फ्लैग ही है.