Angola Facts in Hindi | अंगोला देश के बारे में रोचक जानकारी | Interesting Facts about Angola in Hindi

Amazing Facts about Angola in Hindi – अंगोला देश से जुड़े रोचक तथ्य

अंगोला देश अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिण-पश्चिम में समुद्र के तट पर स्थित एक देश है. इस देश का कुल क्षेत्रफल 12,46,700 वर्गकिलोमीटर है. इस देश की सीमा नामीबिया, कांगो और ज़ाम्बिया से जुडी हुई है. चलिए जानते है Interesting Facts about Angola in Hindi के बारे में.
Angola Facts in Hindi 
अंगोला देश के बारे में रोचक जानकारी | Interesting Facts about Angola in Hindi | Angola Facts in Hindi

अंगोला देश से जुड़े रोचक तथ्य – Angola Facts in Hindi 

1. अंगोला दुनिया का 23 वे नंबर का सबसे बड़ा देश है. जो तेल से समृद्ध है.
2. इस देश के लोगो की औसतन आयु 40 साल है.
3. अंगोला की राजधानी लुआंडा है जिसकी गिनती विश्व के सबसे महंगे शहर में की जाती है. इसको अफ्रीका का पेरिस भी कहा जाता है.
4. अंगोला की राष्ट्रिय भाषा पुर्तगाली है पर यहाँ पर बंटू भाषा भी काफी मात्रा में बोली जाती है.
5. अंगोला की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्रूड ऑयल, रिफ़ाइन्ड पेट्रोलियम उत्पादन और गैस है. इसके अलावा मछली पकड़ना और खेती का भी अहम योगदान है.
6. अंगोला देश को 11 नवम्बर 1975 में पुर्तगाल से आज़ादी प्राप्त हुई थी.
7. अंगोला में सरकारी इमारत, सैन्य स्थल और इससे जुडी जगह पर फोटोग्राफी करना गैरकानूनी है.
8. Angola in Hindi में साल में दो बार बारिश का मौसम आता है. पहला मौसम मार्च से जुलाई तक और दूसरा मौसम अक्टूबर से लेकर नवम्बर तक आता है.
9. यहाँ के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पुरूष महिलाओं की आँखों में नहीं देखते है.
10. Angola इतना बड़ा देश है इसके बावजूद भी यहाँ पर एक भी Ambulance नहीं है.
11. जैसे इंडिया का National Domain “.in” है वैसे ही अंगोला का National Domain “.ao” है.
12. अंगोला में खुदाई के वक्त 404 कैरेट का हिरा मिला था जिसकी कीमत 20 मिलियन डॉलर है.
13. रहने के लिए यह देश बहुत ही परफेक्ट है. यहाँ पर सर्दी में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और गर्मी में 21 डिग्री रहता है.
14. Angola की सबसे लंबी नदी का नाम Caunza है जिसकी लम्बाई 965 किलोमीटर है.
15. यह देश पोलैंड से करीब 4 गुना बड़ा है.
16. इस देश में लड़का और लड़की 18 साल के बाद शादी कर सकते है.
17. यहाँ की ज्यादातर जनसंख्या HIV/Aids से प्रभावित है.
दोस्तों, यदि आपको Interesting Facts about Angola in Hindi -अंगोला देश से जुड़े रोचक तथ्य 
आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर ज़रुर करना.
यह भी पढ़े:-

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *