Bhuatan Facts in Hindi – भूटान के बारे में 23 मजेदार तथ्य – Bhutan desh ke bare me jankari
भूटान भारत और चीन की सीमा से जुडा हुआ एक छोटासा देश है जो बेहद ही खुबसूरत है. भूटान पूर्वी हिमालय में स्थित एक एसा देश है जिसमे कई सारी रोमांचक चीजे है जो बेहद ही मजेदार है. तो आज इस आर्टिकल में आपको भूटान के बारे में 23 रोचक तथ्य बताए है.
1. भूटान की राजधानी थिम्फू है जो भूटान का सबसे बड़ा शहर है.
2. भूटान का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी इलाको में ही स्थित है.
3. भूटान का लगभग 70 प्रतिसद भाग जंगल से घेरा हुआ है. यहाँ के लोग जंगल को बढ़ाने की कोशीश करते रहते है क्यूंकि उन लोगो का मानना है की दुनिया में कम से कम 60 प्रतिसद हिस्से में जंगल होना चाहिए.
4. भूटान में प्लास्टिक का इस्तमाल करना सख्त मना है. वहाँ के लोग कागज के बने बेग का इस्तमाल करते है.
5. भूटान का राष्ट्रिय पशु टाकिन है जो बकरी जैसी दिखती है.
6. भूटान में ज्यादातर लोग खेती ही करते है जबकि यहाँ पर खेती करने लायक जमीन सिर्फ 16 प्रतिसद ही है. खेती और टूरिस्ट ही भूटान की आय का मुख्य स्त्रोत है.
7. भूटान में ज्यादातर लोग बौद्ध धर्म का पालन करते है इसके बाद हिन्दू धर्म आता है.
8. भूटान एक एसा देश है जीसके पास किसी भी तरह की नौसेना और वायु सेना उपलभ्ध नहीं है, इसके लिए यह भारत पर निर्भर है.
9. पूरी दुनिया में भूटान की गिनती सबसे खुशहाल देशो में की जाती है.
10. सन 1974 से पहले भूटान में किसी भी विदेशी पर्यटक को जाने की अनुमति नहीं थी पर अब यहाँ पर विदेशी लोग घुमने आ सकते है. विदेशी पर्यटकों को भूटान में घुमने के लिए $200 से $250 प्रतिदिन देना पड़ता है पर भारत के लिए एसा कोइ भी चार्ज नहीं है.
11. भूटान एक एसा देश है जहाँ पर भारतीय लोग बिना वीजा के घूम सकते है. भारत के लोग बिना visa के 7 दिनों तक यहाँ घूम सकते है.
12. हिमालय में मोजूद 20 सबसे ऊँचे पर्वतो में से 18 पर्वत भूटान में ही मोजूद है.
13. भूटान का सबसे ऊँचा पर्वत गांगखर पुएनसुम है जिस पर आजतक कोई भी नहीं चढ़ सका है. हलाकि कुछ लोगो का यह मानना है की कुला कांगरी भूटान का सबसे बड़ा पर्वत है.
14. भूटान पूरी दुनिया का एक मात्र एसा देश है जहाँ पर किसी भी तरह की तम्बाकू बेचना या खरीदना गेर क़ानूनी है. हालाकी बहार से घुमने आये पर्यटकों को अपने साथ 200 सिगारेट ले जाने की अनुमति है पर इसको आप पब्लिक प्लेस में जला नहीं सकते हो, इसके लिए आपको टूरिस्ट गाइड की मदद से सेफ प्लेस पर जाना पड़ता है.
15. भूटान में यदि कसी जानवर या पक्षी का शिकार करने पर पकडे गए तो कम से 15 साल की जेल की सजा सुनाई जाती है.
16. वैसे तो भूटान की गिनती विश्व के गरीब देशो में की जाती है पर यहाँ पर स्वास्थ्य के लिए सेवा और Education बिलकुल फ्री है.
17. भूटान एक अजीब प्रथा है, यहाँ पर शादी के बाद महिला अपना घर छोड़कर नहीं जाती है बल्कि पुरुष को उस महिला के घर जाना पड़ता है.
18. भूटान में यदि किसी लुप्तप्राय प्रजाति की हत्या की जाती है तो उस इन्सान को उम्र कैद की सजा सुनाई जाती है.
19. भूटान में सभी लोग अपना जन्मदिन एक साथ नए साल पर ही मनाते है.
20. भूटान में ज्यादातर इलाको में ऊँची पहाड़िया ही है जो पर्यटकों का मन लुभाती है.
21. भूटान का मुख्य नियार्त बिजली है जो वो भारत को बेचता है. इसके अलावा लकड़ी, सीमेंट और हस्तशिल्प का भी नियार्त करता है.
22. भूटान के लोग प्रकुति को बेहद ही पसंद करते है, इसके लिए वो लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे उगाते है और उनका ख्याल भी रखते है.
23. सन 2015 में भूटान ने सिर्फ एक ही घंटे में 50 हजार पेड़ लगाए थे इसके लिए उनको गिनीज बुक और वर्ल्ड में स्थान दिया गया था.
दोस्तों, उम्मीद है आपको भूटान के बारे में 23 मजेदार तथ्य – Butan desh ke bare me jankari – Bhuatan in Hindi आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या सुजाव हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताना.
यह भी पढ़े:-