Facts about Ant in Hindi | चीटियाँ लाइन में क्यों चलती हैं?
- चीटियाँ लाइन में क्यों चलती हैं?
- कितना वजन उठा सकती हे?
- दुनिया भर में कितनी प्रजाति हे ?
- चीटियो के बारे रोचक बाते
जब चीटीयॉ खाने की खोज में निकलती हैं तो सबसे आगे चलने वाली चीटी चलते समय फेरोमोंस नामक रसायन छोडती हैं जिससे उनके पीछे चलने वाली चीटियॉ उसी रसायन को सूंघ कर आगे बढती है और इस स्त्राव कि महक अधिक समय तक नहीं रहती हे इस लिए पीछे आने वाली चींटियाँ उस महक को ताज़ा बनाने के लिए स्त्राव लगाती हुई एक लाइन में चलती रहती हैं यही कारण है कि हमें चीटियॉ हमेशा लाइन में ही चलती हुई दिखाई देती हैं.
2. हर प्रजाति की चीटियों की अपनी सीमाएं होती हैं, जो एक-दूसरे पर हमला भी करती हैं.
3. चीटियों की कई प्रजातियां खूंखार भी होती हैं. ऐसी प्रजाति की चींटी मध्य अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और दक्षिण एशिया में पाई जाती हैं.
4. चीटियों के अपने महल भी होते हैं, जो तीन फुट तक ऊंचे होते हैं.
5. मनुष्य और चींटी ही पूरी दुनिया मे ऐसी प्रजाति है जो अपना भोजन इक्कठा करके रखती है.
6. चींटियों के कान नही होते है लेकिन वो जमीन के कम्पन से महसूस करती है.
7. चींटियां सामाजिक प्राणी होती हैं जो कॉलोनी में रहती है. इस कॉलोनी में क्वीन, मेल चींटी और बहुत सारी फीमेल वर्कर चीटियाँ होती हैं.
8. रानी चींटी के बच्चों की संख्या लाखों में होती है.
9. कॉलोनी में रहने वाले कुछ मेल चींटियों का काम क्वीन के साथ मेटिंग करने तक ही सीमित होता है और इसके बाद वो बहुत जल्द मर जाते हैं
10. क्या आप जानते है कि चींटी के दो पेट होते है जिसमे से 1 में वो अपना भोजन रखती है और दूसरे में किसी और का भोजन रखती है.
11. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच हैं कि चीटियां मांसाहारी भी होती है.
12. यह चीटियां लाखों की संख्या में अपने शिकार की तलाश में निकलती हैं, जब शिकार चंगुल में फंस जाता है तो उसका मांस खा जाती है.
13. चीटियों में एक खास गुण होता हैं जिसके चलते वे अपने शरीर से छोड़ी गई गंध के जरिए अपने पुराने बिल में वापस भी जा सकती है.
14. ऊंचाई से गिरकर ऊपर चढ़ना इनकी खासियत होती है