यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की किसी भी महिला को पूरी तरह से समझना अपने आप में एक Mystery है.

Women Body सबसे जटिल रचनाओं में से एक है. महिलाओ और पुरुषों की बॉडी एक दूसरे से काफी अलग होती है.

जन्म से लेकर मृत्यु तक महिलाओ के शरीर में एसी कई सारी चीजें होती रहती है जिसे एक पुरुष ना कभी महेसुस कर सकता है और नाही समज सकता है.

एक Female Body के अन्दर ना जाने कितने राज है वो शायद ही किसी को पता हो और इनसे जुड़े कई सारे एसे रहस्य हे जो आज भी अनसुलझे है.

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के बालों की मोटाई आधी ही होती है. उनके बाल चिकने भी होते हैं.

यही नहीं, किसी महिला के बालों की क्वालिटी से उसकी रिप्रोडक्शन क्षमता का पता भी चलता है

महिलाओ के शरीर में पुरुषों के मुकाबले पानी की मात्रा कम होती हे इसकी वजह से शराब पीने के कारन महिला के शरीर में इसका असर पुरुषों के मुकाबले ज्यादा होता है.

Relationship में महिलाएँ ज्यादा वफादार होती है. एक औरत किसी भी रिश्ते में Emotionally Involve हो जाती है.

एक रिसर्च के मुताबिक पुरुष मस्तिष्क की तुलना में महिला मस्तिष्क में बहुत अधिक cerebral cortex होता है जिसकी वजह से उनका दिमाग हमसे ज्यादा तेज चलता है और ज्यादा बुद्धिशाली होती है.

 महिला(स्त्री) ओ के शरीर से जुड़े 12 रहस्य और जानकारी पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करे 

 महिला(स्त्री) ओ के शरीर से जुड़े 12 रहस्य और जानकारी वीडियो के रूप में देखने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करे