Facts about the Amazon Rainforest | अमेजन वर्षावन से जुड़े रोमांचक और रोचक तथ्य

Facts about the Amazon Rainforest | अमेजन वर्षावन से जुड़े रोमांचक और रोचक तथ्य

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और जंगलों में घूमना आपको सबसे ज्यादा पसंद आता है, तो Amazon Rainforest के बारे में आप ज़रुर जानते होंगे जिनके रहस्य को आज तक कोई नहीं समझ पाया है. ये जंगल बाहर से देखने में जितना शांत हैं अंदर से उतना ही खतरनाक हैं जिसने बहुत सारे लोगो को निगल लिया हे. 

इस जंगल में बहुत सारे ऐसे डरावने और अजीब जीव भी हे. इस जंगल के दो पहलू हैं. पहले पहलू के हिसाब से यह जंगल अपनी खूबसूरती के लिए बहुत मशहूर है. यहां एक बड़ी संख्या में लोग आते हैं और आनंद लेते हैं. वहीं इस जंगल का दूसरा पहलू यह है कि यह जंगल जानलेवा है, जिस कारण बहोत सरे लोग  यहां से डरावनी यादें अपने साथ लेकर जाते हैं. तो आईये जानते हे इस खतरनाक और अदभुत Amazon Rainforest के रोचक तथ्य के बारे में.


Facts about the Amazon Rainforest, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोमांचक तथ्य, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोचक तथ्य, अमेज़न के बारे में रोचक बातें, Interesting Facts about Amazon in Hindi
Amazon Rainforest

दुनिया का सबसे बड़ा जंगल 
Amazon Rainforest दुनिया का सबसे बड़ा जंगल हेइस जंगल का क्षेत्रफल 55 लाख स्क्वायर किलोमीटर हे. यह जंगल इतना बड़ा है कि इस बात का अंदाज आप इस बात से लगा सकते हो की यह अकेले ही देश की सीमाओं को छू जाता है.

ब्राजील से शुरू हुआ ये जंगलपेरूकोलंबियावेनेजुएलाइक्वाडोरबोलीवियागुयानासूरीनाम और फ्रेंच गुयाना की सीमाओं तक फैला है. अगर अमेज़न एक देश होता तो यह दुनिया का 9 नम्बर का सबसे बड़ा देश होता. यहां दुनिया के 20% प्रतिशत ऑक्सीजन बनता है. यहां पेड़-पौधेकीड़ेजानवर आदि की ढ़ेरों प्रजातियां पाई जाती हैं.

अमेज़न नदी

जिस तरह से जंगल दुनिया का सबसे बड़ा हे इस तारह से अमेज़न के वर्षावन से होकर बहने वाली 6,400 किलोमीटर लंबी अमेज़न नदी दुनिया की सबसे लंबी नदी है. दुनिया के समुद्रों में जितना मीठा पानी जाता है उसमें अमेज़न का योगदान 20 प्रतिशत हे. अमेज़न नदी के किनारों पर नौ देशों के लगभग तीन करोड़ लोग बसते हैं.
Amazon Rainforest में रहना आसान नहीं माना जाता भले ही यह जंगल देखने में बहुत शांत और सुहाना लगेलेकिन आप यहां बीमार पड़ सकते हो क्योंकि यहाँ पाये जाने वाले मच्छर और कीड़े बहुत घातक होते हैं. कई बार तो इनके काटने से लोग इतने बीमार पड़ जाते हैं कि उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता है. 

Amazon Rainforest के खतनाक जानवर

Facts about the Amazon Rainforest, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोमांचक तथ्य, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोचक तथ्य, अमेज़न के बारे में रोचक बातें, Interesting Facts about Amazon in Hindi

मच्छर के साथ साथ छोटे जंतु भी होते हे जान लेवा
Amazon Rainforest में पाए जाने वाले यह छोटे-छोटे कीड़े बेहद ही खतरनाक और जानलेवा होते हैं. चींटियां तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन यहां की बुलेट एन्ट जैसी खतरनाक चींटी नहीं देखी होगी. यह देखने में छोटी होती है, लेकिन इनका डन्ख जहर से कम खतरनाक नहीं होता हे. इसका काटना किसी गोली लगने जैसा होता है. शायद इसलिए ही इसको बुलेट चीटी कहा जाता है.

Facts about the Amazon Rainforest, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोमांचक तथ्य, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोचक तथ्य, अमेज़न के बारे में रोचक बातें, Interesting Facts about Amazon in Hindi
 
यहां 3000 से ज्यादा मकड़ी की प्रजातियां मिलती हैं, जिनमें से ज्यादातर तो जहरीली होती हैं. टारान्टुला मकड़ी यहां की सबसे बेरहम मकड़ी मानी जाती है. कहते हैं कि जब यह मकड़ी काटती है, तो काफी मात्रा में ज़हर छोड़ती है. अगर शिकार हुए व्यक्ति की किस्मत अच्छी होती है तो वह बच जाता है, वरना फिर भगवान ही मालिक होता है.
 
Facts about the Amazon Rainforest, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोमांचक तथ्य, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोचक तथ्य, अमेज़न के बारे में रोचक बातें, Interesting Facts about Amazon in Hindi
 
इस Amazon Rainforest में 100 प्रकार के ज़हरीले मेंढक भी पाए जाते हैं चटक रंग की खाल वाले यह छोटे से मेंढक बहोत ही खतरनाक होते हे जिसमे दस लोगों को मारने लायक जहर होता है. यह मेंढक अमेज़न में आमतौर पर दिखाई दे जाते हैं. इनके बारे में जानने वाले हमेशा इनसे दूरी बनाकर ही रखते हैं
 
Facts about the Amazon Rainforest, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोमांचक तथ्य, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोचक तथ्य, अमेज़न के बारे में रोचक बातें, Interesting Facts about Amazon in Hindi
 
आप सभी ने हॉलीवुड की फिल्म अनाकोंडा तो जरुर देखि होगी और इस फिल्म में आपको दुनिया का सबसे बड़ा साप दिखाई दिया हे और यह सच में इस Amazon Rainforest में बहोत ही आसानी से पाए जाते हे.
अमेजन के जंगलों में 30 फीट के सांप आमतौर पर मिल ही जाते हैं. सन 1992 में अमेजन के जंगलों में एक कैथोलिक पादरी को 75 फीट लंबा सांप दिखाई दिया था और ठीक 7 साल बाद फिर से वैसा ही सांप उसे पानी में तैरता हुआ दिखाइ दिया था.
 
Facts about the Amazon Rainforest, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोमांचक तथ्य, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोचक तथ्य, अमेज़न के बारे में रोचक बातें, Interesting Facts about Amazon in Hindi
 
बाहरी दुनिया के लोगों के लिए ये जगह बेहद खतरनाक मानी जाती है. कहा जाता है दुनिया के सबसे खतरनाक कबीलों के आदिवासी इन जंगलों में निवास करते है जिन्हे ये पसंद नहीं है की कोई बाहरी व्यक्ति उनके इलाके में तांक झांक करे. कई खोजकर्ता इन जंगलों में जाकर अपनी जान गँवा चुके है.
Facts about the Amazon Rainforest, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोमांचक तथ्य, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोचक तथ्य, अमेज़न के बारे में रोचक बातें, Interesting Facts about Amazon in Hindi
Piranha

Amazon Rainforest के अन्दर से बहेने वाली नदी में मछलियों और मगरमच्छों का आवास होता है. दुनिया की सबसे खतरनाक मछली में से एक पिराना नामकी मछली की प्रजाति यहाँ पे आसानी से पाई जाती हे जो अपने नुकीले दांतों से अपने सीकर को आसानी से चिर डालती हे.

Facts about the Amazon Rainforest, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोमांचक तथ्य, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोचक तथ्य, अमेज़न के बारे में रोचक बातें, Interesting Facts about Amazon in Hindi
Jaguar
इसके अलावा यहां खूनी जैगुआर भी रहता है. यह एक प्रकार से तेंदुए की प्रजाति का जानवर होता है, लेकिन अगर यह भड़क जाए तो अमेज़न का शेर बन जाता है.
Facts about the Amazon Rainforest, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोमांचक तथ्य, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोचक तथ्य, अमेज़न के बारे में रोचक बातें, Interesting Facts about Amazon in Hindi
Harpy Eagle

Amazon Rainforest का खतरनाक पक्षी

वेसे तो जंगल में बहोत सारे पक्षी ओ की प्रजाति हे और यह एक पूरी दुनिया की एक तिहाई के आसपास पक्षियों के लिए घर है लेकिन इसमें 1500 प्रजाति खास हे. जिसमे से Harpy ईगल नामका पक्षी सबसे खतरनाक हे. इस पक्षी के पंखो की लम्बाई 7.5 फीट की होती हे और यह आसानी से बन्दर जेसे जानवर को उठा कर उड़ सकता हे.
 
Facts about the Amazon Rainforest, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोमांचक तथ्य, अमेजन वर्षावन से जुड़े रोचक तथ्य, अमेज़न के बारे में रोचक बातें, Interesting Facts about Amazon in Hindi
मौसम देखकर ही अन्दर जाना चाहिए
Amazon Rainforest में जाने से पहले मौसम का भी ख्याल रखना जरुरी है क्योंकि बारिश का मौसम यहां के लिए बहुत ही घातक साबित हो सकता है. यहां पर कब बारिश हो जाए किसी को पता नहीं होता. यहां पे उम्मीद से ज्यादा बारिश अक्सर मुसीबत बन जाती है. 

ज्यादा बारिश से यहां पर सभी रास्ते बंद हो जाते हैं इसका मतलब है कि अगर भारी बारिश के बीच कोई फंस गया, तो शायद ही उसे समय पर मदद मिल सके. यही कारण है कि Amazon Rainforest को दुनिया के सबसे खूबसूरत जंगल होने के साथ-साथ सबसे खतरनाक जंगल नही माना जाता हे. साथ ही अगर अप इसमें पूरी तैयारी और जरुरी सावधानी के साथ जाये तो इस से खूबसूरत जगह कोई और नहीं हे.
 
यदि आपको Facts about the Amazon Rainforest Video के रूप में चाहिए तो नीचे दिए गए Video से देख सकते हो. यदि आपको Video अच्छा लगे तो हमारी Channel को आज ही Subscribe करे. ताकि सभी video की Notification आपको मिलती रहे.
 
 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *