Information about Giraffe in Hindi | जिराफ की गर्दन लंबी क्यू होती है? | जिराफ के बारे में रोचक जानकारी

जिराफ के बारे में रोचक तथ्य | Amazing facts about Giraffe in Hindi

जिराफ के बारे में रोचक तथ्य | Amazing facts about Giraffe
Giraffe in Hindi

जिराफ एक शाकाहारी प्राणी है जो अफ्रीका के जंगल में पाया जाता है. जिराफ धरती पर पाए जाने वाले जीवो में से सबसे बड़ा जिव है. जिराफ खुले मैदान और जंगल में रहेना पसंद करते है और साथ ही वो मनुष्य को कभी भी नुकसान नहीं पहुचाते है. आप सभी ने यह तो जरुर देखा होगा की जिराफ की डोक लम्बी होती है. लेकिन आपने कभी यह सोचा है की जिराफ की गर्दन लम्बी किस वजह से होती है? चलिए आज के इस आर्टिकल में में आपको जिराफ के बारे में अदभुत ओर रोचक तथ्य के बारे में बताने वाला हु.

जिराफ की गर्दन लंबी क्यू होती है? | Giraffe in Hindi

जिराफ के बारे में रोचक तथ्य | Amazing facts about Giraffe
Giraffe in Hindi

Giraffe in Hindi की गर्दन लम्बी क्यों होती है.
जिराफ की गर्दन हमेशा से जिव विज्ञान के लिए बहोत ही बड़ा प्रश्न रहा है. जिराफ की गर्दन को लेकर लैमार्क का कहेना है की जब भी आप अपने शरीर के किसी भी हिस्से का ज्यादा इस्तमाल करते हो तो वो लम्बा हो जाता है. लेकिन कई सारे सिधांतो के तहत लैमार्क की यह बात गलत साबित हो चुकी है.

पेन विश्वविद्यालय के डगलस केवेनर ने जिराफ और उसके करीबी रिश्तेदार कहेजाने वाले ओकापी के जीनोम की तुलना करके बताया है की चंद दर्जनभर जेनेटिक के परिवर्तन के चलते जिराफ की गर्दन लम्बी हो गई. जबकि ओकापी वही का वही रहे गया. केवेनर ने इन दोनों प्रजातियों के जिनोमो का रीसर्च किया तो पाया की जिराफ के जीनोम में लगभग 70 जींस एसे है जो ओकापी से बिलकुल भिन्न है. इनमे से 46 जिन्स कंकाल, रक्त-संचार के विकाश का नियमन करता है.

केवेनर का यह अध्यन यही बात बताती है की आधुनिक जिराफ के इस बदलाव के लिए कितने बदलाव की जरुरत पड़ी होगी. केवेनर के रिसर्च ने यह बात साबित नहीं की है की जिराफ की लम्बी गर्दन के पीछे यह जिन ही जिम्मेदार है लेकिन यह बात बिलकुल साबित की गई है की यही जिन्स की वजह से अन्य जीवो की लम्बाई बढती है और यही जिन्स जिराफ में अंजी जीवो की तुलना में दुगने हे तो यह भी एक वजह हो सकती है जिराफ की लम्बाई के लिए.

जिराफ के बारे में रोचक तथ्य | Amazing facts about Giraffe in Hindi

  1. Giraffe in Hindi मूल रूप से अफ्रीका का जानवर है बल्कि अब जिराफ लगभग विश्व के सभी देशो में पाए जाता है. कुछ देशो में जिराफ की आबादी ज्यादा है तो कुछ देशो में अंत के करीब है वही कुछ देशो में सिर्फ चिड़ियाघर में ही देखने को मिलते है.
  2. जिराफ दुनिया के एसा जानवर है जो दिन में सिर्फ 1 घंटा ही सोता है.
  3. एक नर जिराफ की ऊंचाई करीब 18 फीट होती है. जो धरती पर मोजूद सभी जीवो में सबसे लम्बा है.
  4. जिराफ के समूह को अंगेजी में Tower कहा जाता है. यह नाम इस लिए दिया गया है क्यूंकि जिराफ भी टावर की तरह ऊँचे होते है.
  5. Giraffe धरती पर का सबसे शांत प्राणी है और वो चिल्ला भी नहीं सकता है.
  6. जिराफ की गर्दन करीब 6 से 8 फीट तक की होती है वही उसके पैरो की ऊंचाई 6 फीट होती है. मतलब पृथ्वी के ओसतन मनुष्य जिराफ के पैरो से भी छोटे है.
  7. Giraffe in Hindi को हर प्राणियो की तरह रोज पानी पिने की जरुरत नहीं पड़ती है. जिराफ बहोत दिनों में सिर्फ एक ही बार पानी पिता है क्यूंकि पानी की मात्र घास खाने की वजह से उसके शरीर में बनी रहेती है.
  8. आपको जानकर हेरानी होगी की जिराफ बिना पानी पाई ऊंट की Compare में ज्यादा चल सकता है.
    Information about Giraffe in Hindi | जिराफ की गर्दन लंबी क्यू होती है? | जिराफ के बारे में रोचक जानकारी
    Giraffe in Hindi
  9. जिराफ को जबभी पानी पीना होता है तब उसको अपने पैरो को फैलना पड़ता है क्यूंकि जिराफ के पैर ही उतने लंबे होते है जो पानी पिने के लिए उसकी गर्दन को जमीन तक पहोचने नहीं देता है.
  10. 50% जिराफ अपने जन्म के 6 महीने में ही जंगली जानवर के शिकार हो जाते है.
  11. जिराफ की जिब उसकी गर्दन की तरह ही लम्बी होती है जिसकी वजह से वो अपनी जिब से अपने पुरे शरीर को साफ रख सकता है.
  12. नर जिराफ का वजह करीब 1200 किलो और मादा का करीब 830 किलो का होता है.
  13. Giraffe in Hindi अपनी पूरी जिंदगी लगभग खड़े-खड़े ही बिता देते है. यह खड़े-खड़े ही सोते है और एसे ही बच्चे को जन्म भी देते है.
  14. जब जिराफ पैदा होता है तब वो अपनी माकी की ऊंचाई से 5 फीट से निचे गिरते है फिर भी उसको चोट नहीं लगती.
  15. जिराफ 55 किलोमीटर/घंटे की रफ़्तार से भाग सकते है.
  16. पृथ्वी पर मोजूद सभी जानवर में जिराफ ही एक एसा जानवर है जो पैदा होने के 30 मिनिट में ही चलना शुरू कर देते है और 10 घंटे में ही दोडना शुरू कर देते है.
    Information about Giraffe in Hindi | जिराफ की गर्दन लंबी क्यू होती है? | जिराफ के बारे में रोचक जानकारी
    Giraffe in Hindi
  17. जिराफ घास, हरी पत्तिया, फल और फुल खाते है. बाबुल की पत्तिया जिराफ की पसंदीदा आहार है.
  18. हम इन्सानों की तरह जिराफ के भी 32 दांत ही होते है.
  19. ज्यादा वजन की वजह से जिराफ पानी में तैर नहीं सकता इस लिए वो पानी में अधिक नहीं जाते.
  20. जब भी मादा जिराफ भोजन के लिए जंगल में इधर-उधर जाती है उस वक्त नर जिराफ अपने बच्चो की देख भाल करते है.
  21. जिराफ की ओसतन आयु 25 से 30 साल की होती है.
  22. वर्तमान में जिराफ की सिर्फ 4 प्रजातिया ही जीवित है. जिनमे उत्तरी जिराफ, दक्षिनी जिराफ, जालीदार जिराफ, मसाई जिराफ.
  23. जिराफ का दिल 11 किलो का होता है जो एक मिनिट में 170 बार धडकता है.
  24. जिराफ की उम्र का पता उसकी त्वचा पर मोजूद धब्बे से पता चलता है.  जितने ज्यादा धब्बे उतनी ही ज्यादा उसकी उम्र होती है.
  25. जिराफ के पैर इतने मजबूत होते है की एक ही लात में शेर को काफी चोट पहोचा सकते है.
  26. नर और मादा जिराफ एक ही पेड़ के दो अलग-अलग हिस्से को खाते है ताकि दोनों में खाने के लिए संघर्स न हो.
  27. जिराफ का वैज्ञानिक नाम “Camelopardalis” है.
  28. ओकापी को जिराफ का सबसे नजदीकी रिश्तेदार माना जाता है.
  29. जिराफ के पैरो में आन्तरिक तनाव होता है जिसकी वजह से यह अपने शरीर का 1200 किलो वजन उठा पते है.
  30. जन्म के वक्त ही जिराफ के बच्चे का वजन 100 किलोग्राम होता है.
उम्मीद है आपको जिराफ के बारे में रोचक जानकारी | Amazing facts about Giraffe आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे.
यह भी पढ़े:-

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *