Interesting facts about Dubai in Hindi | दुबई के बारें में रोचक तथ्य

Amazing facts about Dubai In Hindi | दुबई के बारे में  20 रोचक तथ्य

दुबई को दुनिया के सबसे अमीर शहरों में से एक माना जाता है जो अरब प्रायद्वीप पर स्थित है. चलिए जानते हैं दुबई के बारे में रोचक तथ्य इस आर्टिकल के माध्यम से.

दुबई के बारें में रोचक तथ्य | Interesting facts about Dubai in Hindi

1. Dubai in Hindi सयुंक्त अरब अमीरात यानी की UAE का एक शहर है.

2. दुबई को एक मुस्लिम आबादी वाला शहर माना जाता है लेकिन इसकी कुल आबादी में से करीब 50 प्रतिसद आबादी भरतीय लोगो की ही हैं.

3. क्या आपको पता है की जहाँ भारत की पुलिस को बाइक या जिप्सी दी जाती है वहाँ दुबई की पुलिस फरारी और लेम्बोर्गिनी जैसी कार का इस्तमाल करती है.

4. Dubai in Hindi को विश्व का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है जहाँ का क्राईम रेट लगभग ना के बराबर है.

5. दुबई की आय का मुख्य स्त्रोत टूरिस्म, busuness और रियल एस्टेट है जबकी तेल का हिस्सा सिर्फ 6 प्रतीसद ही है.

6. दुनिया के सबसे महंगे शहरो मे दुबई का नंबर 22 वा है.

7. Dubai in Hindi में मुस्लिम लोग को शराब पीने पर प्रतिबंध लगया गया है, विदेशी लोग यहाँ पर शराब का सेवन कर सकते है.

8. दुबई के नागरिको को किसी भी तरह का Income Tax नही देना पडता है.

9. दुनीया का सबसे बडा Flower Garden दुबई का Miracle Garden है, यहाँ 50 मिलियन फुल और 250 मिलियन पौधे मौजुद है.

10. Dubai in Hindi में कई सारे एसे ATM मसिन भी है जहाँ पर पैसे की जगह सोने के बिस्किट निकलते है.

11. विश्व का सबसे बडा roller coaster दुबई के अबू धाबी के फरारी वर्ल्ड में है.

12. दुबई में सडक पर चलने वाली सभी गाडी पर कैमरे से नजर रखी जाती है और निर्धारित स्पीड से ज्यादा तेज चलाने पर चालान भरना पडता है.

13. दुबई मे गंदी कार नही चलाई जा सक्ती है, एसा करने पर 200 दीनार का जुर्माना देना पडता है.

14. Dubai in Hindi में पानी की कीमत बहोत ज्यादा है, यहां पर जगह-जगह पानी का दाम अलग है, किसी किसी जगह पर पानी के लिए 200 रुपए भी लगते है.

15. दुबई एक बहोत ही गर्म स्थान है इसकी वजह से यहां पर सभी तरह के पब्लिक transportation पर AC लगा हुआ है.

16. दुबई का सबसे बडा Business Partner चाइना है, इसके बाद भारत और अमेरिका का नंबर आता है.

17. दुबई के रेगिस्तान के बिच में बसा Dubai Mall दुनीया का सबसे बडा मॉल है, जहाँ पर हर साल करोडों लोग घुमने के लिए आते है. यहां पर लगभग 1200 स्टोर्स मौजुद है.

18. यहाँ पर किसी भी तरह की Adress System नही है, मतलब यहाँ पर किसी भी तरह का कोई पिन कोड नही है. यदी आपको किसी के पते पर पहोचना है तो इसके पास वाली building का नाम देना होगा.

19. क्या आपको पता है की Dubai in Hindi में घर बैठकर शराब पीने के लिए भी आपको लाइसेंस की जरुरत पडती है.

20. दुबई में दुनिया की सबसे ज्यादा क्रेन मौजुद है.

Read also:-

  1. 6 एसी जगह जिस पर आपको यकीन नहीं होगा
  2. कोहिनूर हीरे का रहस्य और सफ़र
  3. हम सपना क्यों देखते है? सपनो का रहस्य
  4. दुनिया के सबसे खतरनाक और रहस्यमई द्वीप
  5. इस जंगल को काला वन क्यों कहा जाता है?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *