Interesting Facts about Italy in Hindi | इटली के बारे में 25 रोचक तथ्य

Amazing Facts about Italy in Hindi – इटली देश से जुडी जानकारी

इटली यूरोप महाद्वीप के दक्षिण में स्थित एक देश है जिसका क्षेत्रफल करीब 3 लाख 1230 वर्गकिलोमीटर है. इसके उत्तर में आल्प्स पर्वत माला है जिसमे फ़्रांस, स्वीट्ज़रलैंड, ऑस्ट्रेलिया तथा स्लोवेनिया की सीमाए लगती है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इटली देश से जुड़े 25 रोचक तथ्य बताने वाले है.

Amazing Facts about Italy in Hindi - इटली देश से जुडी जानकारी

Amazing Facts about Italy in Hindi – Information about Italy in Hindi

1. Italy in Hindi की राजधानी रोम है जो इस देश का सबसे बड़ा शहर है.

2. दुनिया का सबसे छोटा शहर वैटिकनसिटी इटली के अंतर्गत ही है पर यह एक स्वतंत्र देश है जिसकी सीमओं की रक्षा इटली करता है.

3. ग्रीस के बाद इटली यूरोप महाद्वीप का सबसे पुराना देश है.

4. पूरी दुनिया में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की संख्या इटली सबसे ज्यादा है. यहाँ पर 50 इसे इतिहासिक निर्माण है जिन्हें यूनेस्को ने यह दर्जा दिया है.

5. इटली की अर्थव्यवस्था दुनिया की 8वि सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

6. इटली देश के अतर्गत 2 स्वतंत्र देश मोजूद है. जिनमे से एक है वैटिकनसिटी और दूसरा सेन मरीनो.

7. सेन मरीनो इटली का सबसे प्राचीन गणराज्य है जिसमे सिर्फ 30 हजार लोग ही रहेते है.

8. इटली का लगभग 80 प्रतिसद हिस्सा जंगल, पर्वत और पहाड़ो से घिरा हुआ है.

9. इटली में हर साल करीब 5 करोड़ से भी ज्यादा टूरिस्ट घुमने जाते है. टूरिस्ट ही इटली की अर्थवयवस्था का मुख्य स्त्रोत है.

10. साल भर इटली की सरकार को कुल अर्थवयवस्था में से करीब 64 प्रतिसद आय टूरिस्ट से होती है.

11. Italy in Hindi में करीब 85 प्रतिसद लोग रोमन कैथोलिक धर्म का पालन करते है.

12. इटली के मिलान शहर में एसा कानून है की एक दुसरे से मिलते वक्त चहेरे पर स्माइल रखना जरुरी है. यह कानून अस्पताल और शमशान के दौरान लागु नहीं होता.

13. विश्व की सबसे लंबी सुरंग इटली में ही है जिसकी लम्बाई करीब 57 किलोमीटर है. यह एक तरह का रेलमार्ग मार्ग है जो इटली से होकर स्वीट्ज़रलैंड तक जाता है. इस सुरंग को बनाने के लिए लगभग 17 साल लगे थे.

14. यूरोप में सबसे ज्यादा ज्वालामुखी इटली में है, इतना ही नहीं पुरे यूरोप में सबसे ज्यादा भूकम्प भी इटली में ही आते है.

15.Italy in Hindi को पुरे यूरोप महाद्वीप का पांचवे नंबर का सबसे बडा देश माना जाता है.

16. पूरी दुनिया में इटली 8 वे नंबर का अमीर देश है.

17. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Alcohol(शराब) का उत्पादन इटली में ही होता है जबकि दुनिया में सबसे ज्यदा शराब अमेरिका में पी जाती है.

18. इटली का वेनिस शहर पानी के उपर बना हुआ है और यहाँ पर गोंडोला नाव की मदद से मुसाफ़री की जाती है पर साथ ही इटली का यह कानून है की गोंडोला नाव का कलर हमेशा काला ही होना चाहिए.

19. इटली के अन्दर करीब 550 छोटे-मोटे आइलैंड है उनमे से पोवेग्लिया आइलैंड बहोत ही खतरनाक आइलैंड है जिसको “मौत का आइलैंड” कहा जाता है. यहाँ पर जो भी जाता है वापिस नहीं लौटता है इसी लिए लोगो को यहाँ पर जाने से मना किया जाता है.

20. इटली के शहर फलसियानो डेल मस्सिको(Faclciano del Massico) एक अजीब सा कानून है. इस कानून के मुताबिक कोई भी इन्सान यहाँ पर मर नहीं सकता क्यूंकि यहाँ पर सारे कब्रिस्तान भर चुके है.

21. Italy in Hindi की सरकार ने वहाँ की ट्रैफिक पुलिस को दो Lamborghini जैसी सुपर फ़ास्ट कार दी है ताकि वो किसी भी तरह की बाइक से चोरी करने वाले चोर और मुजरिम को पकड सके.

22. Italy का सबसे popular खेल Soccer है और इटली 4 बार वर्ल्डकप भी जित चूका है.

23. दुनिया की सबसे पहेले पीएचडी करने वाली महिला इटली की ही थी जिसका नाम Elena Lucrezia Piscopia था. जिन्होंने सन 1678 में अपनी Education कम्पलीट की थी.

24. वर्ल्ड की पहेली पियानो भी इटली में ही बनाई गई थी.

25. इटली की राजधानी प्राचीन रोम में जल देवता को खुश करने के लिए पानी के अंदर कॉइन फैंका जाता था और यह परम्परा आज भी चली आ रही है. इटली के एक फाउंटेन में लोग हररोज 3 हजार यूरो से भी ज्यादा कॉइन फैंक देते है.

दोस्तों, उम्मीद है आपको इटली के बारे में 25 रोचक तथ्य – Interesting Facts about Italy in Hindi, Amazing Facts about Italy in Hindi – इटली देश से जुडी जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. एसे ही रोचक आर्टिकल को पढने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे.

यह भी पढ़े:-

  1. Bold लोगो का देश ब्राजील
  2. एसा देश जहाँ पैसा कमाना है बहोत ही आसान
  3. उत्तर कोरिया के बारे में 20 रोचक तथ्य
  4. जापान एक अद्भुत देश, जाने रोचक तथ्य
  5. नेपाल देश से जुड़े रोचक तथ्य

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *