Facts about Koala in Hindi | कोआला के बारे में रोचक तथ्य | पेड़ पर सोते भालू

Interesting Facts about Koala in Hindi | कोआला के बारे में रोचक तथ्य 

Facts about Koala in Hindi | कोआला के बारे में रोचक तथ्य | पेड़ पर सोते भालू
Koala in Hindi
दोस्तों, ऑस्ट्रेलिया में बेहद पसंद किए जाने वाले कोआला भालुओं के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. इसीलिए उन्हें संरक्षित प्रजातियों की सूची में शामिल किया गया है. हालांकि इस जीव को अक्सर कोआला बीयर कहा जाता हैलेकिन यह मुलायम जीव भालू है ही नहीं बल्कि यह तो एक मारसूपियल प्राणी है,  मारसूपियल प्राणी वे होते हैं जो कि अपने बच्चों को अपने पेट के पास बनी एक छोटी सी थैली में रखते हैं और सबसे प्रसिद्ध मारसूपियल प्राणी कंगारू है.

तो आज की इस पोस्ट में में आपको Koala in Hindi के कुछ Interesting Facts in Hindi बताने जा रहा हु.

1. Koala in Hindi का कद 23 से 35 इंच तक का ही होता हे और वजन 9 किलो के आसपास रहेता हे.
2. जब यूरोपियन लोग ऑस्ट्रेलिया आए तो उन्होंने कोआला को देखकर उसे एक भालू समझा और उसका नाम कोआला भालू रख दिया तब से उसे कोआला भालू ही कहा जाता हे.
 
3. यूरोपियन ने इसका नाम ऐसा इसलिए रखा क्योंकि किसी यूरोपीयन ने मारसूपियल प्राणी को नहीं देखा था क्योंकि यह केवल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही पाए जाते हैं.
4. कोआला बियर पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं जहां पर यूकेलिप्टस के पेड़ बहुत अधिक पाए जाते हैं और यह पेड़ कोआला को इतने पसंद है की कोआला इन पेड़ों को कभी नहीं छोड़ते हैं और बहुत ही कम मौकों पर जमीन पर उतरते हैं.

यह भी पढ़े:- जापनियो की कुछ आदत

5.  Koala in Hindi  अपने पंजो की मदद से पेड़ो पर लटके रहेते हे.
6. कोआला अन्य जानवर की तरह पानी नहीं पीते बल्कि यूकेलिप्टस की पत्तियों से ही पानी प्राप्त कर लेते हैं.
7. यह जानवर शाकाहारी हे और यूकेलिप्टस की पत्तियों से ही अपना पेट भरते हे.
इनका पाचन तंत्र बहुत बड़ा होता है जिससे कि यह यूकेलिप्टस की पत्तियां आसानी से हजम कर लेते हैं और उसके जहर का इन पर कोई असर नहीं होता.
8. कोआला की खास बनावट की वजह से वो पेड़ों की टहनियों को काफी मजबूती से पकड़े रहते हैं और कई घंटों तक पेड़ पे सोते रहते हैं और नीचे नहीं उतरतें हैं.
9. कोआला दिन में ही सोना पसंद करता हे और एक  दिन में 18 घंटे तक सोते हैं और जब रात होती हे तो टहेल ने के लिए निकलते हे और यूकेलिप्टस की पत्तिया खाते हे.
10. ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी क्षेत्र में पाए जाने वाले कोआला भूरे रंग के होते हैं और उत्तरी क्षेत्र में पाए जाने वाले कोआला सिलेटी कलर के होते हैं.
11. ऑस्ट्रेलिया में सन 1788  में ब्रिटिश बस्तियों के कायम होने से पहले इन जीवों की संख्या लाखो की तादाब में थी. लेकिन सन 1920 के दशक पे उनका बड़े पैमाने पर शिकार किया गयाजिससे देश के कई हिस्सों में यह प्रजाति तेजी से खत्म होने लगी.
इसके बाद इस जिव के शिकार पर लोगों ने बड़े पैमाने पर आक्रोस जताया इसके चलते शिकार तो बंद हो गया लेकिन कोआला की संख्या में कभी पहेले जेसी बढोती नहीं हुई.
12. अभी भी कोआला की संख्या में बहोत तेजी से घटोती हो रही हे और इसका कारन हे ओस्ट्रेलिया में ख़त्म हो रहे जंगल जिसमे यूकेलिप्टस के पेड़ पाए जाते थे. एक कोआला को जीने के लिए 100 यूकेलिप्टस पेड़ों की आवश्यकता होती है.
फ़िलहाल इनकी मौजूदा संख्या के बारे में कोई पुख्ता आंकड़े नहीं हैं पर यह संख्या कुछ सौ से लेकर कुछ हजार तक हो सकती है.
दोस्तों, Interesting Facts about Koala Bear | कोआला भालू के बारे में रोचक तथ्य | पेड़ पर सोते भालू की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेर जरुर करे.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *