Interesting Facts about Malta in Hindi – माल्टा देश से जुड़े अनोखे रोचक तथ्य
माल्टा देश यूरोप महाद्वीप का एक छोटासा देश है जिसकी सीमाए इराक और सऊदी अरब को मिलती है. माल्टा देश का कुल क्षेत्रफल करीब 316 वर्गकिलोमीटर है वही इसकी जन संख्या करीब 4.94 लाख है.
आज के इस आर्टिकल में हम माल्टा देश से जुड़े कुछ रोचक और Interesting Facts about Malta in Hindi बताने वाले है.
1. माल्टा पहेले एक गुलाम देश ही था जिन्होंने 21 सितम्बर 1964 में सयुन्क्त राजाशाही से स्वतंत्रा हांसिल की थी.
2. माल्टा की अधिकारिक भाषा अंग्रेजी और माल्टीस है.
3. माल्टा की वर्तमान currency यूरो है लेकिन सन 2008 से पहेले उनकी currency Maltese Lira थी.
4. माल्टा की राजधानी Valletta है जो इस देश का मुख्य शहर भी है.
5. माल्टा में करीब 90 प्रतिसद से भी ज्यादा लोग रोमन कैथोलिक धर्म का पालन करते है और यहाँ पर लगभग 365 चर्च है.
6. माल्टा में 3.30 लाख से भी ज्यादा कार है जो इसके क्षेत्रफल और जनसँख्या की तुलनामे बहोत ही ज्यादा है. इतनी ज्यादा कारे होने के कारन यहाँ पर ट्रैफिक जैम की समस्या आम हो गई है.
7. माल्टा एक बहोत ही छोटासा आइलैंड है पर यह पूरी तरह से प्राकुतिक नजारों से भरपूर है जिसके कारण यहाँ पर हर साल कई सारे पर्यटक घुमने के लिए आते है और कई सारी बड़ी-बड़ी फिल्मो की शूटिंग भी यहाँ पर होती है.
8. माल्टा भले ही एक छोटासा देश है पर इस देश के पास 10 एसे स्थान मोजूद है जिसको UNESCO ने विश्व धरोहर में सामिल किया है.
9. माल्टा में एक समय पे मुस्लिमो की संख्या अधिक थी लेकिन सन 1249 में रोमन सम्राट फ्रेडरिक दुसरे ने माल्टा में मोजूद मुस्लिम आबादी को देश से बहार निकाला और जो लोग देश में रहेना चाहते थे उनको धर्म परिवर्तन करके इसाई बनाया गया.
10. माल्टा करीब 150 सालो तक एक British Colony था. इसी द्वीप पर से ब्रिटिश लोग जर्मनी और इटली पर बम मारी करते थे और माल्टा ने भी जर्मनी के बम मारे का सामना किया था.
11. क्या आपको पता है की माल्टा की राजधानी Valletta का क्षेत्रफल सिर्फ 0.8 वर्गकिलोमीटर ही है. इस हिशाब से यह पुरे यूरोप महाद्वीप की सबसे छोटी राजधानी है. इस शहर को बाद में Planning के साथ बनाया गया था जिसको बनने में करीब 15 साल लगे थे.
12. माल्टा में लोग सड़क की बाईं और ड्राइव करते है. इस तरह ड्राइव करने वाले देशो में भारत, ऑस्ट्रेलिया, यू.के.,आयरलैंड और साइप्रस जैसे देश सामिल है.
13. माल्टा में The Nationalist Party और The Labour Party नामक दो पोलिटिकल पार्टिया है.
14. माल्टा में एक भी नदी और जंगल नहीं है.
दोस्तों, आपको माल्टा देश से जुड़े अनोखे रोचक तथ्य – Interesting Facts about Malta in Hindi आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताना.
यह भी पढ़े:-