Interesting Facts about Norway in Hindi | नॉर्वे एक ऐसा देश जहाँ आधी रात को निकलता है सूरज

Amazing Facts about Norway in Hindi – नॉर्वे के बारे में 20 रोचक तथ्य और जानकारी

Norway in Hindi (नॉर्वे) यूरोप महाद्वीप में बसा एक बेहद ही खूबसूरत देश है जिसके ज्यादातर इलाको में बर्फीली पहाड़िया है. क्षेत्रफल के मामले में नॉर्वे यूरोप का छट्ठा बड़ा देश है. तो आज के इस आर्टिकल में हम नॉर्वे देश से जुड़े कुच रोचक और मजेदार तथ्य बताने वाले है.

Amazing Facts about Norway in Hindi - नॉर्वे के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी

1. नॉर्वे की जनसंख्या करीब 55 लाख है.

2. नॉर्वे का राष्ट्रीय पशु बारहसिंघा है.

3. Norway के राष्ट्रीय ध्वज में शेर का चित्र दिखाई देता है पर हकीकत में यहाँ पर शेर हैं ही नही.

4. नॉर्वे की राजधानी ओस्लो है जो यहाँ का सबसे बड़ा शहर है.

5. नॉर्वे में 12 साल से कम उम्र के बच्चो को विज्ञापन में लेना या उन पर विज्ञापन बनाना गैरकानूनी है.

6. नॉर्वे के लोग बहोत ही ज्यादा किताबें पढ़ते है और कोई यदि अच्छी किताब लिखता है तो वहाँ की सरकार उस किताब की 1000 कॉपी ख़रीदलेती है और सभी लाइब्रेरी में उसे रखवादेती है.

7. नॉर्वे में हर साल 2000 से भी ज्यादा किताबे प्रकाशित होती है.

8. नॉर्वे की सेना में इजराइल की तरह महिलाओं को भी भर्ती किया जाता है.

9. नॉर्वे मे कोई भी अपने कुत्ते को बांधकर नही रख सकते है ऐसा करना गैरकानूनी है, कुछ ही परिस्थितियों में आप ऐसा कर सकते हो.

10. नॉर्वे में 50 हजार से भी ज्यादा द्वीप मौजूद है.

11. Norway in Hindi  में सभी नागरिकों की कमाई हर कोई देख सकता है, यहाँ का टैक्स डिपार्टमेंट सभी नागरिकों की कमाई को वेबसाइट पर डालदेते है ताकि हर कोई इसको देख सके.

12. वैसे तो नॉर्वे एक छोटासा देश है पर उनकी गिनती विश्व के अमीर देशो में की जाती है.

13. Norway in Hindi  के Jay Mayen आइलैंड पर एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी है जो करीब 2,227 मीटर बडा है.

14. नॉर्वे के उत्तरी भाग में मई से जुलाई तक लगातार 76 दिनों तक सूरज नही डूबता है. यहाँ रात को 12.43 बजे सूरज डूबता है और करीब 40 मिनिट बाद फिरसे उग जाता है.

15. सैल्मन मछली से बनाया हुआ व्यंजन सैल्मन सुसी जापान के लोगो को बेहद ही पसंद है, दरसल यह व्यंजन की उत्पत्ति नॉर्वे में ही हुई थी जिसको नॉर्वे ने जापानियों को 80 के दायके में रूबरू करवाया था.

16. नॉर्वे की Public University अपने सभी नागरिकों को फ्री में शिक्षा प्रदान करती है.

17. सन 2008 में नॉर्वे ने अमेज़न जंगल को बचाने के लिए 1 Billion डॉलर दान में दिए थे.

18. सन 2013 की वैश्विक शांति सूचकांक में नॉर्वे की गिनती दुनिया के 168 शांति प्रिय देशों में से 11 वे नंबर की थी.

19. सन 2017 से नॉर्वे ने अपने देश मे FM Radio को पूरी तरह से बंध कर दिया है, ऐसा करने वाला यह दुनिया का पहेला देश है.

20. पूरी दुनिया के बहेतरीन पर्यटक स्थान के मामले में नॉर्वे की गिनती होती है, इसीलिए हर साल लाखों की तादाब में लोग यहाँ घूमने आते है.

यदि आपको नॉर्वे के बारे में कूच ओर जानकारी पता हो तो हमे कमेंट में जरूर बताना, हम इसको उपडेट करेगें.

यह भी पढ़े:-

  1. ब्राजील से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी
  2. ग्रीनलैंड के बारे में 18 रोचक तथ्य
  3. जर्मनी एक टेक्निकल देश
  4. तुर्की एक शातिर देश, जाने रोचक तथ्य
  5. नीदरलैंड के बारे में रोचक तथ्य

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *