Interesting Facts about Romania – रोमानिया देश से जुड़े रोचक तथ्य
रोमानिया(Romania) यूरोप महाद्वीप के बलकान क्षेत्र में स्थित एक बहोत ही खुबसूरत देश है जिसकी सीमा उत्तर पूर्व में युक्रेन और मालदीव के साथ जुडी हुई है. इस देश को “अन्न” का देश भी कहा जाता है. चलिए जानते है रोमानिया देश से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में.
1. रोमानिया की राजधानी बुकारेस्ट है जो यहाँ का सबसे बड़ा शहर भी है.
2. रोमानिया में लगभग 85 प्रतिसद लोग रोमानियन भाषा में बात करते है.
3. रोमानिया का सबसे ऊँचा पर्वत मोल्दोवेनु है, जिसकी ऊंचाई करीब 2,544 मीटर है.
4. आधुनिक मानव के सबसे पुराने अवशेष रोमानिया में ही स्थित है. माना जाता है की यह अवशेष होमो सेपियन्स के है जो 42000 साल पुराने है.
5. रोमानिया अपने 2 लाख 38 हजार 391 वर्गकिलोमीटर के साथ यूरोप का 12वे नंबर का बड़ा देश है और दक्षिण-पूर्व यूरोप का सबसे बड़ा देश है.
6. रोमानिया का 47 प्रतिसद हिस्सा पर्वत और जंगलो से घिरा हुआ है.
7. रोमानिया में साबर, भेडिये और भालू काफी मात्रा में पाए जाते है. इसके अलावा स्तनधारियो, पक्षिओ, सरीसृप और उभयचरों की 400 से भी अधिक प्रजातीय पाई जाती है.
8. रोमानिया नाम की उत्पति लैटिन के “रोमनस” से हुई है जिसका अर्थ होता है “रोमन साम्राज्य के नागरिक”.
9. रोमानिया में 22298 वर्गकिलोमीटर का रेलवे नेटवर्क है जो पूरी दुनिया का 15 वे नंबर का सबसे ज्यादा Extensive है.
10. रोमानिया के झरने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खुबसूरत झरने माने जाते है.
11. रोमानिया में मोजूद एतिहासिक किले को देखने के लिए हर साल लाखो की तादाब में टूरिस्ट आते है.
12. क्या आपको पता है की रोमानिया में यदी आपको जादू टोना करना है तो वहां की सरकार को अलग से टेक्स देना पड़ेगा.
13. रोमानिया एक एसा देश है जहाँ पर सिगरेट का स्मगलिंग होता है.
14. रोमानिया के लोग बहोत ही ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करते है, इसी वजह से दुनिया में सबसे ज्यादा Alcohol का सेवन करने के मामले में रोमानिया पांचवे नंबर पर है.
15. रोमानिया की महिलाए बेहद ही खुबसूरत मानी जाती है और साथ ही यहाँ पर पुरुषो की तुलनामे में महिलाओ की आबादी ज्यादा है.
16. रोमानिया में लगभग 90 प्रतिसद लोग इसाई धर्म का पालन करते है और बाकि के 10 प्रतिसद में अन्य धर्म के लोग आते है.
17. रोमानिया के रोड पूरी दुनिया के सबसे खुबसूरत रोड माने जाते है.
यह भी पढ़े:-