Interesting Facts about the Black Forest in Hindi | इस जंगल को काला वन क्यों कहा जाता हे ?
इस जंगल को काला वन (ब्लैक फ़ॉरेस्ट) क्यों कहा जाता हे ? | Facts about the Black Forest
![]() |
Black Forest Germany |
आज की पोस्ट में में आपको के ब्लैक फोरेस्ट यानि की (काला वन) के बारे में बताने वाला हुं. वैसे तो मैने मेरी पिछली पोस्ट मे दुनिया के डरावने जंगल के बारे में बताया था इसमें इसका भी नाम था लेकिन इस पोस्ट में में आपको ब्लैक फोरेस्ट(Black Forest) के बारे में विस्तार में बताने वाला हु. साथ ही यहाँ के वन्यजीव के बारे में बता ने वाला हु.
अगर आप प्रकृति से प्यार करने वाले और जंगल में घूमने के शौकीन है तो आपको जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट में ज़रूर जाना चाहिए. वैसे तो आपने बहुत तरह के जंगल देखे होंगे पर जर्मनी का ये फॉरेस्ट उन सब के मुकाबले बेहद ही अलग और खतरनाक भी हे. जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे है Interesting Facts about the Black Forest in Hindi जहां दिन में भी अंधेरा ही रहता है.
अगर आप प्रकृति से प्यार करने वाले और जंगल में घूमने के शौकीन है तो आपको जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट में ज़रूर जाना चाहिए. वैसे तो आपने बहुत तरह के जंगल देखे होंगे पर जर्मनी का ये फॉरेस्ट उन सब के मुकाबले बेहद ही अलग और खतरनाक भी हे. जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे है Interesting Facts about the Black Forest in Hindi जहां दिन में भी अंधेरा ही रहता है.
Black Forest कहा पे मौजूद हे ?
जर्मनी का काला वन या काला जंगल यानि ब्लैक फॉरेस्ट दक्षिण-पश्चिम जर्मनी के बादेन-वुर्टेमबर्ग में स्थित है. यह इलाका जंगलों और पहाड़ों से घिरा है. यही नहीं, इसके करीब ही एक खूबसूरत सी राइन घाटी भी है. फेल्डबर्ग इसका सबसे ऊंचा शिखर हैजिनकी ऊंचाई 1493 मीटर हे.
यहाँ दिन में भी रहता हे अंधेरा
इस जंगल को ब्लैक फॉरेस्ट नाम रोमन लोगो ने दिया था जो वहां स्थित घने जंगलों वाले पर्वत को सिल्वा निग्रा अर्थात “ब्लैक फॉरेस्ट” कहते थे क्योंकि उसके अंदर के घने शंकुवृक्षों के कारण वन में प्रकाश प्रवेश नहीं कर पाता था .
ब्लैक फ़ॉरेस्ट में बहुत सारी पहाड़ी और झीलें है
ब्लैक फॉरेस्ट में कई छोटी-छोटी पहाड़ी झीलें भी हैं. ये झीलें ब्लैक फॉरेस्ट की खूबसूरती को बढ़ाती हैं. इन झीलों की खास बात ये है की इसके किनारे बैठने पर पानी की छींटे और पेड़ो की ठंडी हवा बड़ी अच्छी लगती है. ब्लेक फारेस्ट की नदियों में शामिल है डैन्युब, एन्ज, किन्जिंग, मृग, नागोल्ड, नेकर,रेंच तह विज.
कितनीहै काले जंगल की ऊंचाई-चौड़ाई?
आयताकार में बने इस ब्लैक फॉरेस्ट की ऊंचाई करीब 4898 फीट है यह ऊंचाई फेल्डबर्ग शिखर की हे. इसकी जंगल की लंबाई 200 कीमी और चौड़ाई करीब 60किलोमीटर है. इसके अलावा पहाड़ और पेड़ों से घिरे होने से इसे एक पर्वत श्रृंखला के रूप में भी देखा जाता है.
बाइकिंग-स्कीइंग के रास्ते
वैसे तो ब्लैक फॉरेस्ट के निचले इलाकों में जाने के लीए पैदल रास्ते बने हैं, लेकिन इसके अलावा माउंटेन बाइकिंग और स्कीइंग के लिए रास्ते भी बने हैं. वन में ज्यादातर चीड़ और देवदार के वृक्ष होते हैं जिनमें से कुछ को वाणिज्यिक मोनोकल्चर में उगाया जाता है.
वन्य जीव
ब्लैक फॉरेस्ट में आपको एक से बढ़कर एक दुर्लभ जीव आसानी से देखने को मील जाएंगे. यहां पर विशालकाय केचुआ आसानी से पाया जाता हे जो की सिर्फ और सिर्फ इस जंगल में पाए जाते हे. इसके अलावा लोमड़ी, चील और उल्लू जैसे जीव बहुत ही करीब से दिखाई देते हैं.
उध्योग
कड़ी पर नक्काशी इस क्षेत्र का एक पारंपरिक कुटीर उद्योग है. और आज की तारीख में नक़्क़ाशीदार आभूषणों को पर्यटकों के लिए स्मृति-चिन्हों के रूप यहाँ पे पर्याप्त संख्या में उत्पादित किया जाता है और कुक्कू घड़ी इसका एक लोकप्रिय उदाहरण है.
खाने में यह हे मशहूर
यहां खाने की चीजों में ब्लैक फॉरेस्ट हैम तथा ब्लैक फॉरेस्ट केक फेमस हैं. इसके अलावा यहां चेरी केक भी बहुत पसंद की जाती हे साथ ही किर्श जो की एक चेरी की शराब से बनी होती हे इनको भी यहाँ पे बहोत ही पसंद किया जाता हे.
दोस्तों, काले जंगल के बारे में आपको यह जानकारी केसी लगी आप हमे comment करके जरुर बताये और साथ ही अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सहरे जरुर करे.