16 Facts about Myanmar in Hindi – बेहद ही दिलचस्ब देश है म्यांमार

Amazing facts about Myanmar in Hindi – म्यांमार के बारे में 16 तथ्य

यह बात तो हमको पता ही है की म्यांमार हमारे भारत देश के पूर्व में स्थित है यानी की हमारा पडोशी देश है. म्यांमार को बर्मा के नाम से भी जाना जाता है और यहाँ पर हमारे देश का इतिहास भी जुड़ा हुआ है, आज सायद ही किसीको बर्मा यानि की म्यांमार के बारे में ज्यादा जानकारी पता होगी, इसी लिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से म्यांमार के बारे में कुछ रोचक और दिलचस्ब बाते बताने वाले है जो आपको बेहद ही पसंद आएगी.

Amazing facts about Myanmar in Hindi - म्यांमार के बारे में 16 अद्बुत बाते और तथ्य

1. म्यांमार एशिया महाद्वीप के दक्षिण में स्थित है जिसका क्षेत्रफल 6,76,558 वर्गकिलोमीटर है.

2. म्यांमार की ज्यादातर महिलाए लुंगी पहेनना पसंद करती है.

3. म्यांमार की राजधानी नैप्यीदा है जो सन 2005 में यहाँ की राजधानी बनी थी, इसके पहेले रंगून यहाँ की राजधानी थी.

4. जब यहाँ पर ब्रिटिशो को शासन था उस वक्त उन्होंने इस देश का नाम बर्मा रखा था लेकिन सन 1948 में जब यह देश आजाद हुआ तब कुछ सालो बाद सन 1989 में बर्मा का नाम बदलकर म्यांमार रख दिया.

5. 2012 की रिपोर्ट के अनुसार म्यांमार को दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशो में से एक माना जाता है.

6. यहाँ की महिलाए अपनी गर्दन को सुन्दर और लब्मी करने के के लिए 5 साल की उम्र से ही गले में धातु की चुडिया पहेनती है.

7. जहाँ पूरी दुनिया की महिलाए अपनि त्वचा के निखार के लिए क्रीम का इस्तमाल करती है वहीँ म्यांमार की महिलाए पिछले 2 हजार सालो से पेड़ की छाल से बनी पेस्ट का इस्तमाल करती है.

8. 2012 के न्युयोर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार म्यांमार दुनिया के बेहतरीन घुमने लायक देशो की सूचि में तीसरे नंबर पर है.

9. म्यांमार में खाने की कीमत बहोत ही कम है. यहाँ पर आप 15 से 20 रुपए में किसी भी कैफ़े में जाकर खाना खा सकते हो, वही अगर आपको बेहतरीन फ़ूड खाने है तो वहाँ के सबसे बड़े शहर रंगून में आप 60 से 70 रुपए में भरपेट खाना खा सकते हो.

10. म्यांमार दुनिया का एक मात्र एसा देश है जहाँ की लगभग एक चोथाई महिलाए शादी नहीं करती है.

11. म्यांमार की कई सारी महिलाए वैश्यवृति के काम में सामिल है जिनमे से एक तिहाई महिलाओ को HIV Aids है.

बेहद ही दिलचस्ब देश है म्यांमार - Myanmar an Amazing Country in Hindi

12. म्यांमार के एक प्राचीन शहर बैगान में पैगान शासको ने 900 साल पहले 10 हजार बौध्द मंदिर का निमार्ण करवाया था.

13. म्यांमार की करीब 90 प्रतिसद आबादी बौध्द धर्म का पालन करती है.

14. म्यांमार के सबसे प्रसिद्ध मंदिर श्वेडागोन पगोडा में गौतम बुद्ध के अस्ति रखे हुए है और इस मदिर की टोच पर करीब 4500 हीरे लगे हुए है.

15. म्यांमार के GDP का आधे से ज्यादा ग्रोथ खेती के उपर ही निर्भर है, चावल यहाँ की मुख्य खेती है.

16.  आपको जानकर हेरानी होगी की म्यांमार में राष्ट्रिय बियर भी है जिनका नाम है “म्यांमार बियर”.

दोस्तों, यह थी कुछ जानकारी म्यांमार के बारे में. उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. कृपया इस आर्टिकल को share जरुर करना.

दुसरे देशो के बारे में भी पढ़े:-

  1. China Facts in Hindi
  2. Greenland Facts in Hindi
  3. Israel Facts in Hindi
  4. Poland Facts in Hindi
  5. Nepal Facts in Hindi

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *