बेजर एक छोटासा स्तनधारी जानवर है जो वैसल परिवार का सदस्य है.
बेजर की 11 प्रजातिया है जिनमे यूरेशियन बेजर, हनी बेजर और अमेरिकी बेजर का समावेस होता है.
अमेरिका
में पाए जाने वाला बेजर हमेशा एकांत में ही रहेना पसंद करता है जबकि अन्य प्रजाति के बेजर 2 से लेकर 15 के झुंड में पाए जाते है.
बेजर अमेरिका के अलावा
आयरलैंड
,
ब्रिटेन
,
अफ्रीका
,
रूस
,
चीन
,
जापान
, तुर्कमेनिस्तान और
भारत
में पाया जाता है.
Badger का वजन लगभग 10 से 12 किलोग्राम और लम्बाई करीब 3 फीट तक की होती है.
बेजर की गिनती
Sloth
की तरह आलसु जानवर में की जाती है जो धीमी गति से चलता है.
इन्सानों और जंगली जानवरों द्वारा शिकार और जल वायु परिवर्तन के कारन इस जिव की आबादी पर खतरा मंडरा रहा है.
बेजार के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा वीडियो जरूर देखे
Learn more