सेक्रेटरी बर्ड एक बहोत ही बढ़ा और खुबुसरत शिकारी पक्षी है जो बाज और चिल से तालुक रखता है.
यह शिकारी पक्षी दक्षिण अफ्रीका के जंगल में पाया जाता है.
सेक्रेटरी पक्षी देखने में
सारस क्रेन
की तरह दीखता है
सेक्रेटरी पक्षी के पैर सभी शिकारी पक्षिओ में सबसे लंबे होते है. जिनके कारन यह बेहद ही खतरनाक माने जाते है.
यह पक्षी सांप, छोटे पक्षी और स्तनधारी, सरीसृप, कीड़े और केकड़े को अपने आहार में शामिल करता है.
Secretary bird in Hindi एक बहोत ही बड़ा शिकारी पक्षी है, जिसकी ऊंचाई करीब 5 फीट होती है.
सेक्रेटरी पक्षी के पंजे बहोत ही घने होते है जिसकी मदद से वो अपने शिकार को बहोत ही आसानी से अपने चंगुल में फसा लेता है.
सेक्रेटरी पक्षी अपने शिकार पर बहोत ही तेजी से प्रहार करता है
अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल पढ़ सकते है
Read Here