आज से 10 लाख साल पहले आज के आधुनिक स्लॉथ(Sloth) के पूर्वज भी इस धरती पर मौजूद थे जिसको
जायंट ग्राउंड स्लॉथ
कहा जाता था.
जायंट ग्राउंड स्लॉथ का कद लगभग हाथी के आकार जितना बड़ा हुआ करता था, इसके बारे में विस्तार से Video देखने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
Watch Full Video
आज पूरी दुनिया में स्लॉथ की करीब 6 जीवित प्रजातिया मौजूद है जो एक डाल से दूसरी डाल पर कूद ने में माहिर होते है.
स्लॉथ (Sloth) छोटे और मध्यम आकार का स्तनधारी प्राणी है जो हमेशा पेड़ की डाल से लटके रहेते है.
आज स्लॉथ पूरी दुनिया में सिर्फ दक्षिण और मध्य
अमेरिका
के जंगलो में ही पाया जाता है.
स्लॉथ अपने जीवन का ज्यादातर समय ऊँचे पेड़ की डालियो पर ही बिताता है और वो सिर्फ तभी निचे आता है जब उसको मल त्याग करना होता है.
अपनी धीमी गति के कारन कोई बड़ा जानवर उसका शिकार ना करले इसी कारन से वो ज्यादातर समय पेड़ पर ही रहेता है और वही पर अपना भोजन करता है.
स्लॉथ के बारे में विस्तार से Video देखने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
Watch Full Video