यह बात तो हमको पता ही है की हमारी दुनिया में कई तरह के प्राणियो की प्रजातियाँ पाई जाती है पर उनमें से डायनासोर सबसे खतरनाक प्रजाति थी जो करोड़ो साल पहले विलुप्त हो चुकी है.
आज हम डायनासोर की ही एक प्रजाति Velociraptors in Hindi के बारे में बात करने वाले है.
वेलोसिरैप्टर्स एक छोटे प्रकार की डायनासोर की प्रजाति थी जो आज से करीब 7 करोड़ साल पहले इस पृथ्वी पर रहते थे.
इस डायनासोर के पास 26 नुकीले दाँत थे जो बड़ी ही आसानी से शिकार को मौत के घाट उतार देते थे.
वेलोसिरैप्टर्स 2 पैरों पर चलते थे, उनके आगले दो पैर बहुत ही छोटे होते थे.
Velociraptors in Hindi की खोज सबसे पहले सन 1923 में पीटर कैसेन ने गोबी के रेगिस्तान में हुई थी.
हेनरी ओसबोर्न ने सन 1924 में इस जानवर के जिवास्मा को देखकर इसका नाम वेलोसिरैप्टर्स रखा जो लेटिन के शब्द "वीलोक्स" से लिया गया था.
For More information Click Link Below to watch video