Arjun Kapoor Birthday: पेरिस में Malaika Arora संग अर्जुन कपूर का रोमांस

आज 26 जून को वह अपना 37वां जन्मदिन मना रहे  है जिसको खास बनाने के लिए अर्जुन मलाइका के साथ दुनिया के सबसे रोमांटिक शहर पेरिस में आये है

वेकेशन की नई फोटोज में अर्जुन कपूर और मलाइका का एक दूसरे के लिए प्यार और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देखा जा सकता है.

मलाइका और अर्जुन की खूबसूरत तस्वीरों के बैकग्राउंड में Eiffel टॉवर ने कपल की फोटोज में चार चांद लगा दिए हैं.

मलाइका अरोड़ा भी अपने डार्लिंग अर्जुन के बर्थडे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड रही हैं.

अर्जुन और मलाइका वाकई में बी टाउन के मोस्ट लवेबल कपल में से एक हैं और दोनों की तस्वीरें इस बात का सबूत हैं.

Arjun Kapoor celebrates birthday with Malaika Arora