उदबिलाव एक अर्धजलीय जीव है जो जल और स्थल दौनों जगह में रहे सकता है. यह एक मांसाहारी प्राणी है.

उदबिलाव की 13 ज्ञात प्रजातियां है जो ऑस्ट्रेलिया और अन्टार्कटिका को छोडकर दुनिया के हर महाद्वीप में पाया जाता है.

Otter एक स्तनधारी जीव है जो समुद्र, झील, तालाब और साफ पानी की नदियों के आसपास रहना पसंद करता है.

समुद्री उदबिलाव ज्यादातर पानी में ही रहेना पसंद करता है, यह उदबिलाव प्रशांत महासागर के अलास्का में पाया जाता है.

समुद्री उदबिलाव के शरीर पर घने बाल होते है जो इसके शरीर को समुद्र के ठंडे पानी से गर्म रखते है. इसके शरीर पर फर की दो परत होती है जो उनके शरीर तक पानी को पहोच ने नही देता है.

वैसे तो Otter in Hindi के शरीर का आकर 3 से लेकर 4 फीट तक का होता है, पर अमेज़न नदी के आसपास रहने वाले उदबिलाव के शरीर का आकार 6 फीट का होता है. इसको जायंट उदबिलाव भी कहेते है.

उदबिलाव जमिन पर भी चल सकते है पर वो तेजी से नही दौड सकते है इसी वजह से वो ज्यादातर पानी के आसपास ही रहेते है और खतरा महसूस होने पर पानी मे चले जाते है.

उदबिलाव के बारे में वीडियो देखने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे