प्रागतिहासिक काल के ही एक विशाल जिव Giant Ground Sloth in Hindi के बारे में कुछ रोचक और मजेदार तथ्य.
आज के दौर पर पाए जाने वाले स्लोथ को हम सभी ने जरुर देखा होगा, आज पूरी दुनिया में स्लोथ की करीब 6 जीवित प्रजातिया मोजूद है जो एक डाल से दूसरी डाल पर कूदने में माहिर होते है.
अतिथ में स्लोथ के पूर्वजो को मेगाथेरियम कहा जाता था जिसका अर्थ होता है एक विशालकाय जानवर. यह आज से करीब 10 लाख से 60 लाख साल पहेले इस धरती पर पाए जाते थे.
मेगाथेरियम करीब 20 फीट ऊँचे और 3 टन वजन के हुआ करते थे.
स्लोथ के पूर्वजो के बारे में पहेली बार तब पता चला जब सन 1788 में अर्जेंटीना की लुजान नदी पर इसके विशालकाय अवशेष सामने आया था.
इसके बाद सन 1796 में फ्रेंच के जिव वैज्ञानिक जॉर्जेस क्युवियर ने स्लोथ के अवशेष का परिक्षण करके उसको नाम दिया मेगाथेरियम जिसका मतलब होता है एक विशाल जानवर.
जायंट ग्राउंड स्लोथ के बारे में हमने वीडियो बनाया हुआ है, देखने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करे