पांडा मध्य चीन के मूल निवाशी है और चीन की सिचुआन पहाडियों पर पाए जाते है.

पांडा शब्द नेपाली भाषा के "पोन्या" से लिया गया है जिसका मतलब होता है "बाँस या पौधा खाने वाला जानवर".

आज Giant Panda की जन्मभूमी माने जाने वाले चीन में केवल 1864 ही पांडा बचे है और पूरी दुनिया के अन्य देशो में केवल 500 पांडा ही बचे है.

विशाल पांडा(Giant Panda दिखने में भालू की तरह विशाल और गोल मटोल होते है पर इनके शरीर पर मोजूद काले धब्बे, आंख और कान उनको भालू से अलग करता है.

इसके अलावा एक और बात है जो विशाल पांडा को भालू से अलग करती है, वो बात है की यह जानवर भालू की तरह हिसंक नहीं होता है.

पांडा bears(भालू) की प्रजाति से belong करते है. Giant Panda को "Big Bear cat" के रूप में भी जाना जाता है.

वयस्क नर विशाल पांडा का वजन करीब 150 किलोग्राम होता है वही मादा का वजन 100 किलोग्राम के आसपास होता है.

विशाल पांडा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो जरूर देखे