बाघ जंगल में रहने वाला एक विशाल मांसाहारी प्राणी है जो अपनी प्रजाति में सबसे बड़ा और ताक़तवर होता है.
यह तिब्बत, श्रीलंका, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह को छोड़कर एशिया के अन्य सभी भागों में पाया जाता है
"Save The Tiger" यह स्लोगन तो आपने ज़रुर सुना होगा क्योंकि जंगल के राजा शेर की तरह इस जानवर की प्रजाति भी विलुप्ति की कगार पर आ खड़ी थी लेकिन World Tiger Day के तहत बाघों की संख्या में कई सारा इज़ाफा हुआ.
World Tiger Day हर साल 29 जुलाई को दुनियाभर में मनाया जाता है. यह सिलसिला 2010 से शुरू हुआ था.
बाघ में नर और मादा के आकार में फर्क होता है. नर बाघ के शरीर की लम्बाई 8 फिट से लेकर 13 फिट के करीब होती है जबकि मादा बाघ की लम्बाई 6 फिट से लेकर 9 फिट तक होती है.
नर बाघ का वजन करीब 90 किलोग्राम से लेकर 300 किलोग्राम तक होता है वही मादा बाघ का वजन करीब 65 किलोग्राम से लेकर 168 किलोग्राम तक होता है.
वैज्ञानिक ने पैंथेरा प्रजातियो के सबसे पुराने जीवाश्मों के आधार पर अनुमान लगाया का की बाघ का अस्तित्व हमारी धरती पर कई मिलियन सालों से है.
एसा माना जाता है के सबसे पहले बाघ का अस्तित्व चीन के गांसू प्रांत में पाया गया था.
Tiger के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते है