Kangaroo(कंगारू) एक स्तनधारी प्राणी है जो केवल ओस्ट्रेलिया में ही पाए जाते है.

Kangaroo in Hindi ओस्ट्रेलिया के सिवाय किसी भी अन्य देश में नै पाए जाते है. उनकी आगे की दो टांगे बहोत ही छोटी होती है.

कंगारू मारसुपियल परिवार का सदस्य है.मारसुपियल वो जिव होता है जो अपने बच्चे को अपने पेट के पास बनी हुइ थैली में रखता हो.

Kangaroo in Hindi ओ में लाल कंगारूओ की प्रजाति सबसे बड़ी मानी जाती है.  उनकी ऊंचाई करीब 5 फीट होती है वही उनका वजन करीब 90 किलो होता है.

ओस्ट्रेलिया में कंगारूओ की अब तक 21 से भी ज्यादा प्रजातिया खोजी जा चुकी है और सभी प्रजातिया अलग तरह से रहेती है

कंगारू हमेशा कूदते हुए ही चलते है और करीब 32 किलोमीटर/घंटे की रफ़्तार से भाग सकते है. यह एक बार में करीब 15 फीट तक की छलांग लगा सकते है.

जमीन पर कंगारू सिर्फ दो पैरो की मदद से ही चलते है लेकिन पानी में तैरते वक्त यह अपने चारो पैरो का इस्तमाल करते है.

कंगारू का वीडियो देखने के लिए आप निंम्न लिंक पर क्लिक करे