भेड़िया(Wolf in Hindi) एक बहोत ही खतरनाक मांसाहारी जानवर है जो हमेशा झुंड में रहेता है और शिकार भी झुंड में ही करता है.
हम सभी को भेडियों से डर जरुर लगता होगा लेकिन भेड़िये और इन्सान हजारो सालो से एक दुसरे के साथ रहेते आए है.
ज्यादातर Wolf हिरन जैसे बड़े जानवर का शिकार करना पसंद करते है पर कभी-कभी वो Rabbit (खरगोस) के शिकार से भी काम चला लेते है.
भेडियो के झुंड की संख्या कम से कम 20 से अधिक होती है. Howling के दौरान झुंड में से सबसे ताकतवर नर भेड़िया और मादा भेड़िया झुंड का नेतृत्व करते है.
भेडियों के Howl(होवेल) की आवाज को 10 किलोमीटर की दुरी तक सुना जा सकता है.
एक भेड़िया एक बार में करीब 9 किलोग्राम तक मांस खा जाता है इसमें हड्डिया भी सामिल होती है.
भेड़िये अनजान लोगो से डरते है इसी वजह से वो लोग कुत्तो की तरह अनजान लोगो को देखकर भौंकते नहीं है बल्कि छिप जाते है.
प्राचीन ग्रीक के लोगो का मानना है की यदि कोइ महिला या पुरुष भेड़िये द्वारा मारे गए भेड़(Lamb) के बच्चे का मांस खाता है तो उसके Vampire बनने के चांस बढ़ जाता है.
सूंघने की सकती की तरह भेडियों की सुनने की क्षमता भी हमसे अधिक होती है. भेड़िये लगभग 10 मिल तक दूर की आवाज सुन सकते है.
भेडियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो जरूर देखे। लिंक निचे दी गई है