प्रशांत महासागर Pacific Ocean in Hindi इस दुनिया का सबसे गहेरा और बड़ा महासागर है.

इस महासागर का क्षेत्रफल करीब 16,52,46,200 वर्गकिलोमीटर है. यह महासागर पृथ्वी के एक तिहाई हिस्से को कवर करता है.

Pacific Ocean in Hindi एशिया और ऑस्ट्रेलिया को अमेरिका से अलग करता है.

प्रशांत महासागर के बेसन में विश्व के 75 प्रतिसद सक्रीय ज्वालामुखी है.

Pacific Ocean in Hindi अटलांटिक महासागर से दो गुना बड़ा है.

प्रशांत महासागर का नाम प्रशांत इसलिए पड़ा की यह महासागर अटलांटिक महासागर की तुलनामे काफी शांत है. इसका यह नाम पुर्तगाली अन्वेषक मैगलन ने रखा था जिसने पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले पहेले दल का नेतृत्व किया था.

दुनिया में समुद्र और महासागर में मोजूद मछलियों में से 70 प्रतिसद मछलिया Pacific Ocean में पाई जाती है.

दुनिया में समुद्र और महासागर में मोजूद मछलियों में से 70 प्रतिसद मछलिया Pacific Ocean में पाई जाती है.