नेवला एक मांसाहारी स्तनधारी जानवर है जो हरपेस्टीडाए (Herpestidae) परिवार का सदस्य है.

नेवले की 33 ज्ञात प्रजातिया है जो एशिया और अफ्रीका महाद्वीप के लगभग सभी देशो में पाई जाती है.

आमतौर पर यह जिव जाडियो में ही छिपा रहेता है, इसी वजह से यह जिव ज्यादातर गाँव में ही देखने को मिलता है.

भारत में इस जिव को नेवला, न्योल और घुस जैसे नामो से जाना जाता है.

नेवला एक छोटासा जिव है जो दिखने में बड़े चुंहे जैसा लगता है और सांप का जानी दुश्मन भी है.

नेवले कद में छोटेसे होते है लेकिन ऊर्जा से भरपूर होने की वजह से वो सांप को मार सकते है.

यह बात तो हमको पता है की नेवला सांप के साथ लड़कर उसको मार सकता है लेकिन क्या नेवला जहरीला होता है?

नेवेले के बारे में अधिक जानकारी आपको हमारे वीडियो में मिल जाएगी, जरूर देखे