Thor Love And Thunder: 'थॉर लव एंड थंडर' के वर्ल्ड प्रीमियर में दिखा सितारों का जलवा, नताली पोर्टमैन ने जीता सबका दिल

मुख्य अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ से लेकर नताली पोर्टमैन तक फिल्म के सितारों ने अपने फैशन से इस इवेंट के रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे

वर्ल्ड प्रीमियर समाप्त होने के तुरंत बाद, नई मार्वल फिल्म पर दर्शकों के रिएक्शन्स भी आने लगे हैं

बता दें कि 'थॉर लव एंड थंडर' भारत में यूएस से एक दिन पहले यानी 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है

फिल्म का प्रीमियर लॉस एंजिल्स में हुआ था और इसकी स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक आ रही है

यह फिल्म एमसीयू की चौथी स्टैंड-अलोन थॉर फिल्म है, जो 'थॉर रग्नारोक' की कहानी को आगे बढ़ाती है

फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान, लीड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ और नताली पोर्टमैन ने रेड कार्पेट पर सभी को प्रभावित किया

7 जुलाई को सिनेमाघरों में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म सोशल मीडिया पर छा गई है