लाखों साल पहले हमारी धरती पर जीवन कैसा था ? | What was Earth like after Dinosaurs
लाखों साल पहले पृथ्वी काफी ठंडी थी,, पानी की जगह ज्यादा मात्रा में बर्फ थी. पूरी पृथ्वी एक ही महाद्वीप से जुडी हुई थी.
कई तरह के विशाल और खतरनाक जानवर मौजूद थे जिसमे आधुनिक बिल्ली परिवार के जानवर भी मौजूद थे.
आज से करीब 35 मिलियन साल पहले जायंट बीवर की प्रजातियां पाई जाती थी जिसका वजन करीब 100 किलोग्राम था.
23 से 15 मिल्यन साल पहले Mastodons नामक हाथियों की प्रजातियां पाई जाती थी.
इसके अलावा बहोत सारी ऐसी बातें है जिस पर विस्तार से मैंने video में बताया है जिसकी लिंकि आपको निचे दी गई है.
यहाँ क्लिक करे