What is the Full Form of ATM in Hindi | ATM का फूल फॉर्म क्या है? जाने एटीएम के बारे में सबकुछ

Amazing facts about ATM in Hindi – ATM के बारे में रोचक जानकारी

दोस्तों, हमारे रोजिंदा जीवन में हम सभी ATM का इस्तेमाल ज़रुर किया होगा. हम सभी को पता है की ATM का इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है की ATM का Full Form क्या है?

हममें से ज्यादातर लोगो को मानना यही है की ATM का Full Form “Any Time Money” होता है. लेकिन यह बिलकुल सच नहीं है. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको ATM क्या है? ATM के कितने प्रकार है? एटीएम के फूल फॉर्म क्या है और साथ ही ATM के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने वाले है.

ATM का फूल फॉर्म क्या है? जाने एटीएम के बारे में सबकुछ | What is the Full Form of ATM in Hindi आर्टिकल शुरू करने से पहले जानते है आजके आर्टिकल में कोन से मुद्दों पर बात होने वाली है.

1. ATM क्या है? – What is ATM in Hindi
2. ATM का फूल फॉर्म क्या है? – What is the Full Form of ATM in Hindi
3. ATM के कितने प्रकार होते है? – Types of ATM in Hindi
4. ATM कैसे काम करता है? – How does ATM works in Hindi
5. ATM के बारे रोचक तथ्य – Amazing facts about ATM in Hindi

चलिए अब बात करते है विस्तार से सभी मुद्दों के बारे में.

ATM का फुल फॉर्म क्या है? जाने एटीएम के बारे में सबकुछ | What is the Full Form of ATM in Hindi,Amazing facts about ATM in Hindi - ATM के बारे में रोचक जानकारी

ATM क्या है? – What is ATM in Hindi
ATM एक तरह का Electronic Telecommunications Device है जिसका उपयोग Fund Transfer और वित्तीय लेन देन के लिए किया जाता है. यह मशीन पूरी तरह Automatic होता है जिसके कारन ग्राहक का काम बहुत ही आसान हो जाता है.

ATM का फूल फॉर्म क्या है? – What is the Full Form of ATM in Hindi
ATM का Full Form होता है “Automated Teller Machine” इसके अलावा ATM के कुछ अन्य Full Form भी है. जैसे की,

  1. Aviation Terminologies में एटीएम को Air Traffic Management कहा जाता है.
  2. I.T. सेक्टर में Asynchronous Transfer Mode कहा जाता है.
  3. हिंदी में एटीएम को स्वचालित टेलर मशीन कहा जाता है.
ATM के कितने प्रकार होते है? – Types of ATM in Hindi
  1. Online ATM:- यह bank के डाटा बेस से जुड़ा हुआ होता है जिसमे आप अपने Account में मौजूद शेष राशि से अधिक पैसे नहीं निकाल सकते है.
  2. Offline ATM:- यह एटीएम bank के डेटा बेस से जुड़ा नहीं होता है और आप अपने Account में मौजूद शेष राशि से अधिक पैसा निकाल सकते हो.
  3. White Label ATM:- यह NON-Banking Financial Company द्वारा दिया जाता है.
  4. Yellow Label ATM:- यह E-Commerce reasons के लिए प्रदान किया जाता है.
  5. Orange Label ATM:– यह Share Transaction के लिए प्रदान किए जाते है.
  6. Green Label ATM:- यह केवल कृषि लेन देन के लिए प्रदान किए जाते है. इसके अलावा भी कई तरह के ATM होते है लेकिन यह मुख्य प्रकार है.

ATM कैसे काम करता है? – How does ATM works in Hindi
ATM card में एक Magnetic पट्टी होती है जिसके अन्दर हमारे Account की details होती है जिसके कारन जब भी हम अपना कार्ड Swap करते है, तो मशीन को हमारे Account की जानकारी मिल जाती है और वह हमारा पिन नंबर मांगता है और सही पिन मिलने के बाद ही मशीन हमको Transaction की अनुमति देता है.

ATM के बारे रोचक तथ्य – Amazing facts about ATM in Hindi

1. ATM के आविष्कार करने वाले स्कोटलैंड के जॉन शेफर्ड का जन्म भारत के शिल्लोंग, मेघालय में हुआ था.

2. जॉन शेफर्ड को ATM मशीन का आइडिया नहाते समय आया था. उन्होंने सोचा की चॉकलेट निकालने की मशीन की तरह पैसा निकालने की मशीन भी हो तो लोगो को 24 घंटे कैश मिल सकती है. इसके बाद उन्होंने ATM मशीन का आविष्कार किया.

3. दुनिया की पहेली ATM मशीन 27 जून 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक ने लगाई थी.

4. भारत में पहेली बार ATM मशीन की शुरुआत सन 1987 में मुंबई में हुई थी.

5. ब्राजील में बैंकिंग ट्रांजेक्शन और पासवर्ड को ज्यादा Safe बनाने के लिए बायोमेट्रिक ATM का इस्तेमाल किया जाता है. इन एटीएम में यूज़र को पहले अपने फ़िंगर को स्कैन करना पड़ता है.

6. आपको जानकर हैरानी होगी की आप बिना Bank Account के भी ATM का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यह सुविधा अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं है. रोमानिया देश के करीब 84 प्रतिसद लोगो के पास खुद का खाता नहीं है फिर भी वो लोग एटीएम का इस्तेमाल कर रहे है.

7. दुनिया का सबसे ऊँचा ATM भारत के नाथू-ला में है जो समुद्र तल से करीब 14 हजार 300 फिट की ऊंचाई पर है. यह एटीएम भारत-चीन की बोर्डर पर आर्मी ओ के लिए लगाया गया है.

8. कई बार चोर एटीएम मशीन को चुरा कर भागते है, लेकिन वो ज्यादा दूर तक नहीं भाग सकते है क्योंकि इस मशीन के अन्दर GPS से कनेक्टेड एक चिप होती है जिसके कारन मशीन का पता चल जाता है.

दोस्तों, आपको ATM का फूल फॉर्म क्या है? जाने एटीएम के बारे में सबकुछ | What is the Full Form of ATM in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको share ज़रुर करना.

यह भी पढ़े:-

  1. Satellite का अविष्कार किसने किया था-जानिए कुत्रिम उपग्रह का इतिहास
  2. Paypal क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी
  3. FaceApp क्या है? क्या आप भी इस्तमाल करते है FaceApp
  4. History of Mobile Phone

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *