Amazing Facts about Android in Hindi – Android के बारे में 12 मजेदार तथ्य
What is Android यह बात आप लोगो को बताने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज भारत के हर घर में एक Android फ़ोन जरुर होगा. हमारे देश में कई सारे लोग एसे होगे जिनको Android क्या है इसके बारे में पता होगा लेकिन कई सारे लोग एसे भी होगे जिनके पास Smart Phone है लेकिन उनको यह नहीं पता होता है की उनकी मोबाइल की ऑपरेटिंग सिस्टम Android है या Windows या ios.
हमारे देश में सभी लोग अलग-अलग काम करते है और सभी के पास अलग-अलग knowledge होता है. इसी लिए आज के आर्टिकल में हम (What is Android) Android क्या है, Interesting Facts about Android in Hindi बताने वाले है जो आपको जरुर पसंद आएँगे.
What is Android in Hindi
1. Android एक तरह की Operating System है जो Linux Kernel के ऊपर आधारित है. Android को मोबाइल को नजर में रखकर डिजाईन किया गया था ताकि इसके अन्दर Phone की सारी Applications को आसानी से run किया जा सके.
2. Android को बहोत सारे अलग-अलग Version में divide कर दिया गया है. Lollipop, Marshmallow, Nougat यह सभी Android के ही अलग-अलग Version है.
3. Android Inc. की स्थापना Andy Rubin, Rich Miner, Nick Sears और Chris White ने मिलकर अक्टूबर 2003 में की थी.
4. Android Inc. की स्थापना के करीब डेढ़ साल बाद Google ने सन 2005 में Android को 50 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था.
5. March 2013 में Andy Rubin ने Android को छोड़ने का फैसला किया और इसके बाद उनका खली स्थान भारत के Sundar Pichai को दे दिया गया.
6. Android का इस्तमाल स्मार्टफोन के अलावा Google Glass और स्मार्टवाच में भी किया जाता है.
7. Android OS डिजिटल कैमेरा को ध्यान में रखकर बनाया गया था लेकिन यह SmartPhone में ज्यादा Popular होने की वजह से फिर आगे Android Operating System को mobile फ़ोन में ही चलने दिया गया.
8. Android के सभी Operating System को मिठाई के नाम पर से रखा गया है, जैसे, जेली बिन, आइसक्रीम, सैंडविच आदि.
9. क्या आपको पता है की Android शब्द का अर्थ होता है “एक मानव जैसे दिखने वाला रोबोट”.
10. Android एक open Source है इसका मतलब यह है की आप इसमें अपने हिसाब से changes कर सकते हो.
11. आज पूरी दुनिया में Android 46 से ज्यादा भाषाओं में available है.
12. क्या आपको पता है की Google Play Store में 48 billion से भी ज्यादा application इनस्टॉल है जो फ्री है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको Android क्या है? इसके बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts about Android in Hindi जानकारी अच्छी लगी होगी.
Sir small small fact please upload
which kind of small facts you talking about? please let me know.
Thanks for your reply