2. शराब पिने के बाद 24 घंटे में हमारी Body में क्या होता हे?
3. शराब पिने से क्या नुकशान होता हे
4. शराब पिने के फायदे
5. Alcohol यानि की शराब के बारे में रोचक तथ्य
चलिए अब जानते हे विस्तार से की शराब चीज क्या हे और क्या कर शक्ति हे.
Alcohol क्या हे?
शराब कई सालो से हमारे यहाँ पि जाती हे लेकिन क्या आपको पता हे की शराब क्या हे? Alcohol एक प्रकार का ड्रग्स ही हे जी बियर, दारू, वाइन, व्हिशकी, वोडका आदि में पाया जाता हे. शराब को एक साइकोएक्टिव दवा के रूप में भी जाना जाता हे इसका मतलब यही हे की शराब एक एसी दवा हे जो हमारे मन और शरीर के बाकी Parts को भी प्रभावित करती हे.
शराब पिने के बाद 24 घंटे में हमारी Body में क्या होता हे?
शराब का पहेला घुट लेने के कुछ ही मिनिट में शराब शरीर के अन्दर चली जाती हे और खून में मिल जाती हे. एसे में यह दिमाग सहित शरीर के सभी हिस्सों में पहोच जाती हे. 10 से 15 मिनिट बाद शरीर शराब को जहर की तरह लेता हे और जल्दी ही इससे छुटकारा पाना चाहता हे.
शराब पिने के ठीक 20 मिनिट बाद ही शराब अपना काम करने लगती हे और फिर दिमाग पर उसका असर शुरू हो जाता हे और अच्छी या बुरी भावना हो ने लगती हे.
45 मिनिट के बाद से 90 मिनिट तक अल्कोहल अपने शरीर में चरमसीमा तक पहोंच जाती हे और इसी वक्त नशा भी बहोत हो जाता हे.
60 मिनिट बाद शरीर अल्कोहल को बहार काढने के अलग अलग रास्ते बनाने की कोसिस करता हे और फिर इसको पेसब के जरिये बहार निकालता हे और आपको नींद भी आती हे.
शराब पिने के ठीक 12 से 24 घंटे बाद आपको शिरर में दर्द, कमर दर्द, गभराहट जेसे लक्षण हो ने लगते हे और इस समय भी शरीर रक्त के अन्दर मोजूद अल्कोहल से लड़ने की कोशिस करता रहेता हे और धीरे धीरे नशा उतार जाता हे.
शराब पिने के फायदे
शराब पिने से नुकशान ही होता हे लेकिन इसके कुछ फायदे भी हे पर ये सिर्फ उन लोगो के लिए ही हे जो बहोत ही कम मात्रा में शराब का सेवन करते हे. चलिए जानते हे इसके कुछ फायदे के बारे में.
बियर पीने से किडनी में स्टोन नहीं बनता है, क्यूँकि बियर पीने से बार-बार पेशाब आता है जिससे किडनी में स्टोन बनने के अवसर कम होते है.
डॉक्टरों की माने तो कम मात्रा में शराब का सेवन करने से ह्रदय रोग यानि की ह्रार्ट अटेक से मरने की सम्भावना दुसरे लोगो की तुलना में बहोत ही कम हो जाती हे.
अगर आप थोड़ी मात्रा में वोडका का सेवन करते हो तो यह आपकी थकान को जड़ से मिटाने और स्फूर्ति दिलाने में कारगर साबित होता है. और कहते हैं कि इससे स्ट्रेस लेवल भी काफी हद तक कम हो जाता है और नींद भी अच्छी आती है.
शराब पिने से क्या नुकशान होता हे
भले ही हमने ऊपर शराब के कुछ फायदे के बारे में बात की हो लेकिन वो तभी फायदेमंद होती हे जब बहोत ही कम मात्रा में सेवन किया जाये. इस बात को तो हम सब जानते ही हैं कि ज्यादा शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है लेकिन हाल ही में हुए शोध में सामने आया है कि शराब का सेवन करने से विकलांग भी बन सकते है.
हाल में हुई एक शोध के अनुसार रोज शराब का सेवन करने वाले लोगों को स्किन के कैंसर का खतरा आम लोगो की तुलना में 55% अधिक होता है. दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौतों में 4 से 30 % मोत शराब के सेवन के कारण से ही होती हे.
जेसे की आज के दोर पर महिलाए भी बहोत ही ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करती हे लेकिन आपको जानकार हेरानी होगी की इससे स्तन केंसर का खतरा 8% से लाकर 50% तक का हो जाता हे.
शराब पिने के बाद ज्यादा खाना खाने का मन करता हे और इसकी बदोलत हमारे पाचनतंत्र पर इसका बहोत ही ख़राब असर होता हे. और साथ ही हमारे लीवर और किडनी पर भी इसका बहोत ही बुरा असर होता हे.
लिमिट से अधिक मात्रा में शराब पीने से खांसी होने लगती है जिससे कि फेफड़े बुरी तरह से प्रभावित होते हैं, आपके फेफड़े पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है जिससे निमोनिया और टीबी जैसी बीमारी होने की सम्भावना बढ़ जाती हे.
ज्यादा शराब पीने से आपका शरीर धीरे-धीरे खोखला हो जाता है. शराब पीने से आपकी ज़िंदगी तो तबाह होती ही हे लेकिन साथ-साथ आपके पूरे परिवार की जिंदगी भी तबाह कर देता है.
अल्कोहल के बारे में रोचक तथ्य
शराब के बारे में बहोत कुछ जानकरी हमने लेली तो चलिए अब जानते हे इसके कुछ और रोचक तथ्यो के बारे में.
1.शराब कभी भी पचती नहीं हे बल्कि हमारी रक्त वाहिनी द्वारा सोख ली जाती हे.
2.जायदातर लोगो शराब को पुरानी यादो को भुलाने के लिए पीते है लेकिन मे शराब से किसी चीज या याद को भुलाई नही जा सकती.
3.शराब हमारे दिमाग के सेल को सिर्फ 6 मिनिट में ही अपने वस में कर लेता हे.
4.क्या आपको पता हे की शराब की वजह से हर 10 सेकण्ड में एक आदमी की मोत होती हे.
5.इस समय में बियर का सेवन पानी से भी ज्यादा होता हे.
6.आप यकीन नहीं करोगे लेकिन ज्यादातर सब्जिओ में थोडा सा नशा होता हे क्यूंकि इसको पकाने के लिए नशीली दावा का इस्तमाल किया जाता हे.
7.अगर आप भूखे पेट शराब पीतेहो तो नशा 3 गुना ज्यादा बढ़ जायेगा.
8.दुनिया में सबसे ज्यादा शराब रुस में पि जाती हे.
9.दुनिया की सबसे स्ट्रोंग बियर में 68% अल्कोहोल होती हे.
10.ज्यादातर लोगो को लगता हे की देवता भी सोमरस यानि की मदिरा का पान करते थे लेकिन सोम एक औषधि है जिसको कूट-पीसकर इसका रस निकालते हैं और इसके रस को दूध और दही में मिलाया जाता हे जिसे सोमरस कहा जाता हे. तो यह कोई मदिरा नहीं हे.
अगर शराब के रोचक तथ्य आर्टिकल के बारे में आपकी कोई राय या सुजाव हो तो हमें कमेन्ट करके जरुर बताना.
Hello Friends,Welcome to "The Facts File" My Name is Bhavesh Patel and i am from Ahmedabad, Gujarat.Is Blog par apko sabhi tarah ki rochak information mil jayegi jeseki, Countries Facts, Science Facts, Human Body, Mysterious Facts, Universal Facts, Animals, Birds, or sabhi tarah ke Questions ke Answers ap mere Blog me aakar dekh sakte ho.