आप में से बहोत सारे एसे लोग होगे जो Caiman नाम पहली बार सुन रहे होगे. इसी लिए में आपको बतादू की Caiman in Hindi एक तरह का रेपटाइल है जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेपटाइल है.

कैमन एक तरह का रेप्टाइल है जो एलीगेटर का चचेरा भाई है. जिसकी 6 प्रजातिया इस धरती पर मौजूद है

जिसमे स्पेक्टेकल्ड कैमन, वायकेर कैमन, ब्रॉड स्नौटेड कैमन, ब्लैक कैमन, ड्वार्फ कैमन और स्मूथ फ्रंटेड कैमन का समावेश होता है.

इन सभी प्रजातियों में ब्लैक कैमन सबसे बड़ा और खूंखार होता है.

अगर बात करे उसके वजन की तो इसका वजन करीब 300 किलोग्राम होता है पर कभी कभी ब्लैक कैमन का वजन 600 किलोग्राम तक भी पहोंचता है.

Caiman in Hindi पानी और जमीन दोनों ही जगह पर रहना पसंद करते है.

यह पानी के अन्दर करीब 50 किलोमीटर/घंटे की रफ़्तार से तैर सकता है.

कैमन एलीगेटर के बारे में जानकारी के बारे में video देखने के लिए निचे क्लिक करे