किंगफिशर पक्षी के बारे में 14 रोचक तथ्य - Information about Kingfisher Bird in Hindi

Kingfisher पक्षी एक बहुत ही कुशल शिकारी पक्षी है जो पलक जपकते ही पानी के अन्दर से मछली को जपट लेता है

इस पक्षी का नाम है किलकिला जिसको किंगफ़िशर के नाम से भी जाना जाता है.

यह पक्षी ज्यादातर तालाब, नदी और झीलों के पास पाया जाता है.

किंगफिशर छोटे से मध्यम आकार का बेहद ही खूबसूरत पक्षी है, जिसके परिवार में बी इटर, हार्नबिल(धनेश) और मोटमोट का समावेश होता है.

किलकिला पूरी दुनिया में रेगिस्तान और ध्रुवीय इलाक़ो को छोड़कर हर जगह पाए जाते है.

पूरी दुनिया में किंगफ़िशर की करीब 90 प्रजातिया है जबकि भारत में इसकी 9 प्रजातिया पाई जाती है.

इस खूबसूरत पक्षी के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े