क्या है जलपरियों का रहस्य? जाने पूरा सच

जलपरियों की बात आते है हमारे मन में सवाल आता है की क्या सच में जलपरियाँ होती है? या यह महज एक काल्पनिक कथा है.

जलपरी जिसको अंग्रेजी में Mermaid कहा जाता है. यह पानी में रहने वाली एक परि होती है जिसका सिर और धड़ मानव स्त्री का और नीचे का हिस्सा मछलियों के जैसा होता है.

जलपरियों की कथाए दुनियाभर में फैमस है लेकिन सन 1493 में क्रिस्टोफर कोलंबस (Christopher Columbus) ने डोमिनिकन रिपब्लिक के करीब समुद्री यात्रा के दौरान तीन जलपरियों को देखने का दावा किया था.

जलपरियों की काल्पनिक कथाए दुनियाभर की लोककथाओ में पाई जाती है जिनमे यूरोप, अफ्रीका और एशिया जैसे महाद्वीप शामिल है.

Animal Planet द्वारा बनाई गई Documentary जिसका नाम था "Mermaids the Body Found" ने एक बार फिर से दुनिया के लोगो को जलपरियों के होने का अहसास दिलाया.

ऐसी कई सारी घटाने सामने आई है लेकिन वैज्ञानिको ने जलपरी के मिलने के सभी सबूतों को गलत माना है.

Mermaids Mystery in Hindi के बारे में अधिक जानकी के लिए आप हमारे आर्टिकल और वीडियो को जरूर देखे