12 Facts about Kidney in Hindi | जाने किडनी के बारे में 12 जरुरी बातें

किडनी के बारे में रोचक तथ्य | Amazing Facts about Kidney in Hindi 

हर साल 8 march को महिला दिन मनाया जाता है पर बहोत ही कम लोगो को पता होगा की इसी दिन दुनियाभर में किडनी दिन के रुप मे भी मनाया जाता है. इसकी शुरुआत सन 2006 से हुई थी.

12 Facts about Kidney in Hindi | जाने किडनी के बारे में 12 जरुरी बातें

चलिए जानते है किडनी से जुडे 12 रोचक और मजेदार तथ्यों के बारे में.

1. किडनी हमारे शरीर का एक अनमोल अंग है जिसका काम है रक्त का शोधन करके अतिरिक्त द्रव को बहार निकालते हुए, मूत्र का उत्पादन करना है.

2. किडनी हमारे शरीर से हानिकारक और विषेले कचरे को मूत्र द्वारा बहार निकालता है.

3. किडनी हमारे शरीर मे फ़िल्टर का काम करता है जो दूषित रक्त और विषेले तत्व को बहार निकालता है.

4. शरीर का लगभग 25 प्रतीसद रक्त किडनी से फ़िल्टर होकर दिमाग और दिल मे जाता है.

महिलाओ के शरीर के बारे मे जानकारी
मनुष्य के अंदर छुपी है अलौकिक शक्तिया

5. किडनी की लम्बाई करीब 12 से.मी. तक होती है वही इसका वजन 140 ग्राम के करीब होता है.

6. महिला और पुरुष दौनों में किडनी की कार्य प्रणाली, स्थान और रचना एक जैसी ही होती है.

7. खून को साफ करके Urine बनाने वाली किडनी के सबसे छोटे यूनिट को नेफ्रोन कहेते है. हमारी इस किडनी में लगभग 10 से 20 लाख नेफ्रोन्स होते है.

8. हमारी छन्नी प्रत्येक मिनिट मे 125 ML बनाकर प्रथम चरन में 24 घंटो में 180 लिटर पेशाब बनाती है इसमे अनआवश्यक पदार्थ, क्षार और जहरीले पदार्थ भी सामिल होते है.

9. हमारी किडनी इनमें से जरुरी पदार्थ को रख कर बाकी के पदार्थ को पेशाब के रुप मे बहार नीकल देती है.

10. हमारे शरीर मे जो 7 लिटर पानी होता है इसकी एक दिन में करीब 400 बार सफाई होती है.

हम किस क्यों करते है? इसके पिछ्के का विज्ञान

11. शरीर की दोनो किडनी में हर मिनिट 1200 ML खून शुद्ध होने के लिए आता है.

12. इसी लिए किडनी हमारे शरीर की एक बेहद ही अनमोल चिज है जिसकी खराबी इन्सान की मौत का कारन बनती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *