Information about World’s first Gold Plated Hotel in Hindi | जाने दुनिया की सबसे पहली सोने की होटल के बारे में

Information about World’s first Gold Plated Hotel in Hindi

दोस्तों, हमारी दुनिया में ऐसे कई सारे आविष्कार हो चुके है जो लोगो को अपनी और आकर्षित करता है. इस दुनिया में कई बड़ी-बड़ी इमारतें और बड़ी होटले मौजूद है जिसको देखने का हर किसी का सपना होता है. हाल ही में वियतनाम की राजधानी हनोई में एक सोने का विशाल होटल खोला गया जो दुनिया का सबसे पहला सोने का होटल है. इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है इसी होटल के बारे में, कितना किराया है इस होटल का और इसकी बनावट कैसी है.
Information about World's first Gold Plated Hotel in Hindi | जाने दुनिया की सबसे पहली सोने की होटल के बारे में
image Source :-https://dolcehanoigoldenlake.com
1. होटल का नाम क्या है? 
हनोई में खोले गए इस होटल का नाम है Dolce Hanoi Golden Lake (डोल्से हनोई गोल्डन लेक) है.
Information about World's first Gold Plated Hotel in Hindi | जाने दुनिया की सबसे पहली सोने की होटल के बारे में
image Source :-https://dolcehanoigoldenlake.com
2. क्या है खास बात? 
इस होटल के दरवाज़े, कप, टेबल, खिड़कियाँ, नल, वाशरूम, खाने के बर्तन आदि सोने का है.
3. कब हुई थी शुरुआत? 
इस होटल की शुरुआत 2 July 2020 को की गई जो एक फ़ाइव स्टार होटल है.
Information about World's first Gold Plated Hotel in Hindi | जाने दुनिया की सबसे पहली सोने की होटल के बारे में
image source – patrika.com
4. कितना बड़ा है यह होटल? 
यह होटल में 25 मंज़िलें है  जिसमे कुल मिलकर 400 कमरे है. होटल की बहार की दीवार पर भी 54 हजार वर्गफीट गोल्ड प्लेटेड टाइल्स लगाई गई है. इसके अलावा होटल के होल में भी रखे गए सामान पर सोने की परत चढाई गई है.
Information about World's first Gold Plated Hotel in Hindi | जाने दुनिया की सबसे पहली सोने की होटल के बारे में
image Source :-https://dolcehanoigoldenlake.com
5. बेडरूम में भी फर्नीचर और सामान पर गोल्ड प्लेटिंग की हुई है.
6. होटल की छत पर इन्फिनिटी पुल बनाया गया है. इस जगह से हनोई शहर का खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है. छत की दीवारों पर भी गोल्ड प्लेटेड किया गया है.
Information about World's first Gold Plated Hotel in Hindi | जाने दुनिया की सबसे पहली सोने की होटल के बारे में
image source – Manan VATSYAYANA / AFP
7. एक रात का कितना है किराया
इस होटल में प्रेसिडेंशियल सुइड की एक रात की कीमत 4.85 लाख है. यदि आपको डबल बेडरूम वाला रूम चाहिए तो इसके लिए 75 हजार रुपए किराया लिया जाता है वहीँ सबसे सस्ता रूम 20 हजार से शुरू होता है.
यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *