APJ Abdul Kalam का वैज्ञानिक जीवन – Contribution of APJ Abdul Kalam
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने सन 1972 ISRO में जुड़ने के बाद कई सरे आविष्कार को अंजाम दिया था.
1. एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत के पहले (उपग्रह प्रक्षेपण यान) SLV – 3 को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
2. इसरो में जुड़ने से पहले ही उन्होंने भारतीय सेना के लिए एक छोटा सा हेलिकॉप्टर तैयार किया था.
3. जुलाई 1980 में एपीजे अब्दुल कलाम की टीम ने रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा के पास स्थापित कर दिया.
4. एपीजे अब्दुल कलाम ने ही अग्नि और पृथ्वी जैसी भयानक मिसाइल्स को भी स्वदेशी तकनीक के माध्यम से बनाया था.
5. जुलाई 1992 से 1999 तक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के सचिव बने और साथ ही प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार भी बने.
6. APJ Abdul Kalam की देखरेख में ही भारत ने सन 1998 में पोखरण में अपना दूसरा परमाणु परीक्षण सफलता पूर्वक किया और परमाणु शक्ति से सम्पन्न राष्ट्रों की सूची में स्थान प्राप्त किया.
इसके अलावा भी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत को कई सारी वैज्ञानिक उपलब्धिया दी है, जिनके कारन आज पुरे देश को उन पर गर्व है.
भारत के 11 वे राष्ट्रपति
10 jun 2002 को भारतीय जनता पार्टी समर्पित NDA ने कांग्रेस सरकार को राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का नाम भेजा. समर्थ राजकीय दलों को यह नाम योग्य लगा. चुनाव में अब्दुल कलाम को 9,22, 884 वोट प्राप्त हुए. इस तरह उन्होंने अपने विपक्ष में खड़े लक्ष्मी सहगल को 90 प्रतिसद वोट से हराया.
इस तरह 25 जुलाई 2002 को अब्दुल कलाम भारत के 11 वे राष्ट्रपति बने.
अब्दुल कलाम ने सन 2002 से सन 2007 तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला. वो चाहते थे की भारत परमाणु हथियारों में सुपर पॉवर देश बने.
APJ अब्दुल कलाम की मृत्यु
भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार समाप्त होने के बाद अब्दुल कलाम आईआईएम (शिलोंग), आईआईएम (अहमदाबाद), आईआईएम (इंदौर) और बैंगलोर में स्थित ISRO के एक विसिटिंग प्रोफेसर बन गए थे. इसके अलावा भारत भर में कई सारी जगह पर वो शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों में सहायक बन गए थे.
जुलाई 2015 की शाम को अब्दुल कलाम आईआईएम (शिलोंग) में “रहने योग्य ग्रह” पर Lecture दे रहे थे, तभी उनको बहुत ज़ोर से दिल का दौरा पड़ा और वहीँ बेहोश हो गए. साम को करीब 6.30 बजे उन्हें बेथानी अस्पताल के ICU में ले जाया गया और करीब 2 घंटे बाद डॉक्टर ने उनके निधन का समाचार दिया.
APJ Abdul Kalam Books
अब्दुल कलाम ने अपनी मृत्यु से पहले बहुत सारी किताबें भी लिखी थी, इनमें से कुछ किताबों के बारे में नीचे बताया गया है.
1. India 2020 : A Vision for the New Millennium, प्रकाशन वर्ष – 1998
2. Wings of Fire an Autobiography, प्रकाशन वर्ष – 1999
3. Ignited Minds : Unleashing the Power within India, प्रकाशन वर्ष – 2002
4. The Luminous Sparks, प्रकाशन वर्ष – 2004
5. Guiding Souls : Dialogues on the Purpose of Life, प्रकाशन वर्ष – 2005
6. Mission of India : A Vision of Indian Youth, प्रकाशन वर्ष – 2005
7. Inspiring Thoughts : Quotation Series, प्रकाशन वर्ष – 2007
8. You are born to Blossom : Take my Journey Beyond, प्रकाशन वर्ष – 2011
9. The Scientific India, प्रकाशन वर्ष – 2011
10. Failure to Success : Legendary Lives, प्रकाशन वर्ष – 2011
इसके अलावा उन्होंने बहुत सारी किताबें और आत्महत्याएँ लिखी है.
APJ Abdul Kalam को दिए गए पुरस्कार
चलिए अब एक नजर डालते है APJ Abdul Kalam को दिए गए पुरस्कार पर
1. सन 1981में “पद्म विभूषण” अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
2. सन 1990 में डीआरडीओ और इसरो के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में कार्य करने के तहत “पद्म विभूषण” से सम्मानित किया गया था.
3. सन 1997 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया.
4. राष्ट्रिय एकता के लिए सन 1997 में इंदिरा गाँधी अवार्ड
5. “वीर सावरकर” अवार्ड, सन 1998
6. चेन्नई के अलवर रिसर्च सेन्टर ने सन 2000 में उन्हें “रामानुज पुरस्कार” दिया.
7. कैलिफ़ोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, USA ने सन 2009 में “अंतर्राष्ट्रीय वान कर्मन विंग्स” अवार्ड से सम्मानित किया.
8. सन 2010 में वाटरलू विश्वविध्यालय द्वारा “डॉक्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग” की उपाधि दी गई.
9. सन 2012 में “डॉक्टर ऑफ़ लाज”
10. सन 2013 “वान ब्रोन अवार्ड”
11. सन 2014 “डॉक्टर ऑफ़ साइंस”
12. संयुक्त राष्ट्र ने सन 2015 को अब्दुल कलाम के जन्म दिन को “विश्व छात्र दिवस” के रूप में मान्यता दी.
Quotes By Dr. APJ Abdul Kalam That will Inspire US Forever – जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो मेरी यह बातें हमेशा याद रखना – APJ ABDUL KALAM
1. इससे पहले की आपके सपने सच हो, आपको सपने देखने होंगे.
2. शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है, जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता और भविष्य को आकार देता है. अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए यह सबसे बड़ा सम्मान होगा.
3. यदि तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो.
4. विज्ञान मानवता के लिए एक बहुत ही खुबशुरत तोहफ़ा है, हमे इसको बिगड़ना नहीं चाहिए.
5.सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे.
6. महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पुरे होते है.
7. हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए.
8. मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था की मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता.
9. आइए हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर बन सके.
10. अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित निष्ठावान होना पड़ेगा.
Note:-We try hard for correctness and accuracy. please tell us If you see something that doesn’t look correct in this article about APJ Abdul Kalam in Hindi and if you have more information about APJ Abdul Kalam in Hindi then help for the improvements this article.
दोस्तों यदि आपको Success Story of APJ Abdul Kalam in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करना.
Hello Friends,Welcome to "The Facts File" My Name is Bhavesh Patel and i am from Ahmedabad, Gujarat.Is Blog par apko sabhi tarah ki rochak information mil jayegi jeseki, Countries Facts, Science Facts, Human Body, Mysterious Facts, Universal Facts, Animals, Birds, or sabhi tarah ke Questions ke Answers ap mere Blog me aakar dekh sakte ho.
my ideal is abdul kalam