हमारी इस धरती पर कई तरह की वनस्पतियां, फल, फूल मौजुद है जो इन्सानो के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है, आज हम आपको एक एसे है फल के बारे में जानकारी देने वाले है जिसका सेवन करने से हमको बहोत ही लाभ होता है.
1. चेरी का सेवन करने से दिल के रोगों से राहत मिलती है क्यूंकि चेरी में बीटा-कैरोटिन और क्यूसेर्टीन पाया जाता है जो दिल के रोगो के सामने लड़ने में सहाय करता है.
2. रोजाना चेरी का इस्तमाल करने से अनिंद्रा से राहत मिलती है.
3. चेरी मे विटामिन A भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिनके कारन आंखो की बिमारियों दूर रहती है.
4. चेरी का सेवन करने से यदास्त बढती है.
5. यदी आप लोगो को जोड़ो में दर्द की समस्या सताती रहती हैं तो रोजाना चेरी का सेवन करना चाहिए, इसका इस्तमाल करने से हड्डिया मजबूत होती है.
6. चेरी में मौजुद एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर को बिमारियों के सामने लड़ने की शक्ती देता है.
7. चेरी में फिनॉनिक एसिड और फ्लेवोनॉयाड होता है जो कैंसर को फैलने से रोकता है.
8. चेरी मे वसा की मात्रा बहोत ही कम पाई जाती है और साथ ही इसमे 70 प्रतीसद पानी होता है जो हमारे वजन को control में रखता है.
9. रोजाना चेरी का इस्त्माल करने से डायबीटीस की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
10. रोजाना चेरी का सेवन करने से हमारी त्वचा मुलायम होती है.
शरीर से जुड़े अन्य आर्टिकल भी पढ़े:-