Interesting Facts about Guyana in Hindi – गुयाना भारतीयों का देश

Amazing Facts about Guyana in Hindi – गुयाना देश से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी

गयाना या गुयाना दक्षिण अमेरिका के उत्तर में स्थित एक छोटासा देश है, जहाँ की तकरीबन आधी जनसँख्या भारतीय मुल्क की है.यहाँ पर भारतीय लोग तब आये थे जब भारत पर इंग्लैंड का शाशन था. इस देश पर सबसे पहेले पुर्तगालियो ने शासन किया और बाद में अंग्रजो ने करीब 200 सालो तक गुयाना में शासन किया.

Interesting Facts about Guyana in Hindi - गुयाना भारतीयों का देश

तो आज इस आर्टिकल में हम आपको भारतीयों के देश गुयाना के बारे में कुछ रोचक और Interesting Facts about Guyana in Hindi बताने वाले है.

1. Guyana in Hindi का का कुल क्षेत्रफल करीब 2,14,970 वर्गकिलोमीटर है और इसकी राजधानी जार्जटाउन है जो इस देश का सबसे बड़ा शहर भी है.

2. गयाना के उत्तर में अटलांटिक महासागर और दक्षिण में ब्राजील मोजूद है.

3. गयाना के ज्यादातर लोगो की आय मछली पकड़ने से और खेती करने से आती है.

4. Guyana in Hindi दक्षिण अमेरिका का एक मात्र एसा देश है जिसकी अधिकारिक भाषा अंग्रेजी है. बाकि सारे देशो में स्पेनिस बोली जाती है.

5. बिश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पूरी दुनिया में श्रीलंका के बाद सबसे ज्यादा आत्महत्या गुयाना के लोग करते है. यहाँ पर सन 1978 में एक गाँव के 900 से भी अधिक लोगो ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली थी.

6. गुयाना “Land of Many Waters” भी कहा जाता है. क्यूंकि यहाँ पर काफी मात्रा में पानी है.

7. यहाँ पर करीब 30 प्रतिसद लोग अफ्रीका मूल के और आधे से भी ज्यदा लोग भारतीय मूल के है.

8. ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस, बेल्जियम, इटली, जैमेका, स्विट्ज़रलैंड, स्पेन, पुर्तगाल, फ़्रांस जैसे देश के लोग यहाँ पर बिना वीजा के जा सकते है.

9. गुयाना एक एसा देश है जिसके पास किसी भी तरह की रेलवे सेवाए मोजूद नहीं है.

10. Guyana in Hindi का राष्ट्रीय पशु जैगुआर है.

11. गुयाना एक एसा देश है जो भूटान की तरह जंगल और वृक्षों को बचाना चाहता है, इसके लिए गुयाना को सन 2012 में 45 लाख डॉलर का इनाम भी दिया गया था.

12. गुयाना के कुल क्षेत्रफल में से करीब 70 प्रतिसद हिस्से में वर्षावन है.

13. गुयाना का राष्ट्रीय पक्षी Hoatzin है.

14. गुयाना में 8000 से भी ज्यादा पौधों की प्रजातीय पाई जाती है उनमे से कुछ प्रजातिया एसी है जो दुनिया में और कही नहीं पाई जाती.

15. Guyana in Hindi के राष्ट्रीय फुल का नाम है Victoria water Lilly जिसको महारानी विक्टोरिया के नाम पर से रखा गया है.

16. गुयाना में Mauby नामक पेय काफी प्रचलित है जिसको चाय के छिलके से बनाया जाता है.

17. गुयाना के लोगो को डार्क रम बहोत ही ज्यादा पसंद है.

18. Guyana in Hindi में उत्पन्न होने वाली चीजो में से करीब 85 प्रतिसद चीजो का नियार्त यूरोप में होता है.

दोस्तों, आपको गुयाना भारतीयों का देश  – Interesting Facts about Guyana in Hindi आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताना.

यह भी पढ़े:-

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *