Facts about Iraq in Hindi – इराक के बारे में मजेदार तथ्य

Amazing Facts about Iraq in Hindi – इराक के बारे में रोचक तथ्य

Amazing Facts about Iraq in Hindi - इराक के बारे में रोचक तथ्य

1. Iraq in Hindi ने ही इस दुनिया को पहला नक्शा ओर कैलेंडर दिया था.

2. क्या आपको पता है को पहिये का आविष्कार इराक मे ही हुआ था.

3. Iraq in Hindi की महिलाए पुरुषो की तुलना मे लगभग 2 गुना निरक्षीत है.

4. इराक का तेल भंडार दुनिया का 5वे नंबर का बडा भंडार है.

5. Iraq in Hindi का तानाशाह सद्दाम हुसैन सन 1979 मे इराक के तानाशाह बने.

6. इराक का तानाशाह बनने के बाद सद्दाम ने सन 1980 मे ईरान ओर सन 1990 मे कुवैत पर हमला किया था, लेकिन दो नो ही हमले असफल रहे थे.

7. सद्दाम हुसैन का मानवो पर अत्याचार इतना बढ गया था की 30 दिसंबर 2006 को इसके अत्याचार के कारन इसको फांसी दी गइ थी.

8. इराक का पारंपरिक संगीत “मकाम” है जो अरबी कविता पर अधारित है.

9. सन 1979 मे इराक ने कराटे वाली सभी फिल्मो पर प्रतिबंध लगा दिया था.

10. Iraq in Hindi मे बाए हाथ से खाना आक्रमक माना जाता है.

11. इराक की राजधानी बगदाद है जो इस देश का सबसे बडा शहर भी है.

12. इराक की राष्ट्रिय भाषा अरबी ओर कुर्द है.

13. इराक का प्रमुख व्यापर शहद का उत्पादन है.

14. “अलिबाबा ओर चालिस चोर” की कहानी इराक मे ही लिखी गई थी. तथ्यों के मुताबिक यह कहानी लगभग 1000 साल पहले लिखी गई थी.

15. इराक की आधे से भी ज्यादा महिलाओ की शादी अपने चचेरे भाई के साथ ही की गई है.

उम्मिद है अपको Iraq in Hindi के बारे मे यह जानकारी अच्छी लगी होगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *