1. केन्या लगभग 100 सालों तक ब्रिटन का गुलाम रहा था, इसके बाद 12 December 1963 को भारी संघर्ष के बाद ब्रिटेन से आजाद हुआ था.
2. केन्या में कोई भी Middle Class नहीं है. यहाँ के लोग या तो गरीब है या तो आमिर.
3. केन्या में हर साल लाखो की संख्या में टूरिस्ट आते है जो मुख्यरूप से जंगली जानवर जैसे की शेर, तेंदुआ, जंगली भेंस, हाथी, गेंडे, जिराफ़, जेब्रा, मगरमच्छ और पक्षिओ की अलग-अलग प्रजातियो का लुप्त उठाने के लिए आते है.
4. गुलाब की खेती के मामले में Kenya in Hindi तीसरे नंबर पर आता है. यहाँ पर बहोत ही ज्यादा मात्रा में गुलाब का उत्पाद होता है.
5. केन्या के हर घर में आपको लगभग एक एथलीट तो मिल ही जाएगा.
6. दुनिया में प्लास्टिक का इस्तमाल रोकने वाले देशो में सबसे सख्त कानून केन्या में है. यहाँ पर प्लास्टिक बैग के उत्पादन, बिक्री और इस्तमाल करने पर 4 साल की कैद या 25 लाख रुपयों का जुर्माना लग सकता है.
7. साफ पानी की दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी झील का थोडासा हिस्सा केन्या में है जिसका नाम विक्टोरिया झील है.
8. Kenya in Hindi में 80 प्रतिसद लोग इसाई धर्म का पालन करते है बाकि 20 प्रतिसद इस्लाम, हिन्दू, सिख और अन्य धर्म के लोग है.
9. केन्या की आय का दूसरा मुख्य स्त्रोत कॉफी है पर यहाँ के लोग कॉफी पीना पसंद नहीं करते ब्ल्किब चाय या बियर पीना पसंद करते है.
10. केन्या का ज्यादातर हिस्सा जंगलो से घिरा हुआ है, यह देश दुन्या के सबसे ज्यादा हरित देशों में सामिल होता है.
11. केन्या के काकामेगा जंगल में तितलियो और साँपों की कुछ दुर्लभ प्रजातिया पाई जाती है जो दुनिया में कहीं और नहीं पाई जाती है.
12. केन्या में बंदरो का बहोत ही आतंक है, यहाँ पर लंगूर जाती के बंदर पाए जाते है जो बहोत ही ताकतवर बंदर माने जाते है.
13. Kenya in Hindi में आज भी दहेज़ प्रथा चल रही है जो सदीओ से चली आ रही है, इस प्रथा के अनुसार लड़के को लड़की के साथ शादी करने के लिए लड़की वालों को कम से कम 10 गाए देनी पड़ती है.
14. केन्या में लगभग 70 तरह की अलग-अलग जनजातिया रहेती है.
15. केन्या का साक्षरता दर लगभग 78 प्रतिसद है.
आपको केन्या देश के बारे में 15 मजेदार तथ्य – Facts and Information about Kenya in Hindi आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताना.
Related Post :-