Interesting Facts about Latvia in Hindi | लातविया एक खुबसूरत देश
लातविया यूरोप का एक एसा देश है जिनकी गिनती यूरोप के सबसे खुबसूरत देश में होती है. इस देश की लडकिया(ओरते) दुनिया की सबसे लम्बी मानी जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम यूरोप के खूबसूरत देश लातविया के बारे में बात करने वाले है.
1. लातविया का कुल क्षेत्रफल 64,589 वर्गकिलोमीटर है और इसकी जनसंख्या करीब 2,23,160 है.
2. लातविया की सीमाए लिथुनिया, एस्टोनिया, बेलारूस और रूस तक फैली हुई है.
3. लातविया की राजधानी रिगा है जिसकी जनसंख्या करीब 8 लाख 26 हजार है जिनमे से करीब 60% लोग वहां के मूल नागरिक है.
4. लातविया का लगभग 52 प्रतिसद हिस्सा जंगल से भरा हुआ है, इसी वजह से यह देश यूरोप का सबसे हराभरा देश माना जाता है.
5. लातविया की राजधानी में मोजूद Central मार्केट पूरा यूरोप का सबसे बड़ा मार्किट है.
6. लातविया में 500 से भी अधिक समुद्री बिच है जिनके कारन साल भर यहाँ पर पर्यटकों की भीड़ रहेती है.
7. दुनिया में सबसे पहेले जिन्स पैन्ट की शुरुआत लातविया से ही हुई थी.
8. लातविया के लोग अपनी भाषा लातवियाई में ही बात करते है और यहाँ के लोग अपनी भाषा पे बहोत गर्व करते है.
9. लातविया की ओरते दुनिया की सबसे लंबी होती है और इसी वजह से यहाँ पर हर साल कई सारी लडकिया बास्केटबोल के लिए जुडती है.
10. लातविया में करीब 12 हजार नदिया और 3 हजार से भी ज्यादा झीले मोजूद है.
11. गर्मियों के मौसम में लातविया का राष्ट्रिय खेल बास्केटबोल होता है वही शर्दियो में इस देश का राष्ट्रिय खेल आइस होकी माना जाता है.
12. दुनिया का सबसे पहेला क्रिसमस ट्री लातविया में ही बनाया गया था.
13. लातविया का ज्यादातर पैसा इसमें मोजूद जंगल की लकडियो से आता है.
14. लातविया की इन्टरनेट की स्पीड पुरे यूरोप में सबसे ज्यादा है.
15. लातविया की currency को लात्स कहा जाता है.
16. लातविया के कुलदिगा गाँव में मोजूद वेंटास रुंबा झरना पुरे यूरोप का सबसे बड़ा झरना है.
दोस्तों, उम्मीद है आपको लातविया एक खुबसूरत देश – Interesting Facts about Latvia in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी share जरुर करे.
यह भी पढ़े:-