1. Monaco in Hindi देश 8 जनवरी 1297 में Republic of Geneva से आजाद हुआ था.
2. मोनाको के मूल निवासी को मोनागास्क कहा जाता है.
3. मोनाको देश का साक्षरता दर करीब 98 प्रतिसद है.
4. Monaco in Hindi देश की करीब 30 प्रतिसद अरबपति है.
5. मोनाको देश के पास खुद की कोई भी डिफेन्स फ़ोर्स नहीं है, इसके लिए वो फ्रांस पर depend है.
6. मोनाको देश की अधिकारिक भाषा फ्रेंच है इसके अलावा यहाँ पर अंग्रेजी और इतावली काफी मात्रा में बोली जाती है.
7. इस देश का हर दूसरा इन्सान करोडपति है.
8. दुनिया में मोनाको ही एक मात्र एसा देश है जहा पर बेरोजगारों की संख्या सिर्फ 2 प्रतिसद ही है. इस देश का कोई भी नागरिक गरीबी की श्रेणी में नहीं आता है.
9. मोनाको में काफी मात्रा में पर्यटक घुमने आते है, इस देश की वार्षिक आय में से लगभग 15 प्रतिसद हिस्सा टूरिज्म से ही आती है.
10. इस देश का वातावरण बहोत ही खुबसूरत है, यहाँ पर हर पल समुद्र की ठंडी हवाए आती रहेती है जो इस देश के पर्यावरण को सुहावना बनाए रखता है.
11. इस देश की गिनती विश्व के एसे देशो में की जाती है जहाँ पर अपराध का दर ना के बराबर है.
12. मोनाको देश की प्रशिद्ध ईमारत The Prince’s Palace of Monaco है.
13. यहाँ पर Casino काफी प्रचलित है पर मोनाको के मूल निवासीयों को यहाँ पर जुआ खेलने की अनुमति नहीं है.
14. मोनाको देश इटली से सिर्फ 16 किलोमीटर की दुरी पर ही है.
15. मोनाको देश को आप पैदल चलते हुए भी पूरा घूम सकते हो.
16. मोनाको देश में मछली ही एक मात्र कुदरती रिसोर्स है.
17. मोनाको देश में हर 60 निवासियों के लिए एक पुलिस कर्मचारी है और मोनाको के क्षेत्र में करीब 560 सीसीटीवी कैमेरे है.
आपको मोनाको देश के बारे में जानकारी – Monaco Facts in Hindi आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताना.